ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाहुबली’ के लेखक विजयेंद्र अब लिख रहे हैं RSS पर स्‍क्रिप्‍ट

विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म में RSS की शुरुआत से लेकर अब तक के इतिहास और उपलब्धियों को दिखाएंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड की 'बाहुबली: द बिगनिंग', 'बाहुबली: द कन्क्लूजन', 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद आजकल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के इतिहास पर फिल्म लिखने में बिजी हैं. ये जानकारी महाराष्ट्र बीजेपी के एक सीनियर नेता ने द क्विंट को दी है.

विजयेंद्र प्रसाद फिल्म 'बाहुबली' सीरीज के निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के पिता हैं. खबर के मुताबिक, राजामौली इस फिल्म को डायरेक्टर नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म में आरएसएस की शुरुआत से लेकर अब तक के इतिहास और उपलब्धियों को दिखाएंगे. फिल्म में आरएसएस के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार, नेता एमएस गोलवलकर, वीर सावरकर, के. सुदर्शन, मोहन भागवत समेत कई वरिष्ठ नेताओं को दिखाया जाएगा.

कितना होगा बजट?

बताया जा रहा है कि RSS पर आधारित इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से कम नहीं होगा. खबर ये भी है कि बीजेपी फिल्म को फंड दे सकती है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाकट बीजेपी और लाहरी रिकॉर्डिंग कंपनी के मालिक तुलसीराम नायडू अपने छोटे भाई मनोहर नायडू साथ मिलकर फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर-एक्टर्स प्रोजेक्ट के साथ जुड़ चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को हिंदी भाषा में बनाया जाएगा. इसके बाद आरएसएस इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और दूसरी कई भाषाओं में डब करेगा.

फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद आजकल आरएसएस और बीजेपी के नेताओं से मिलने में बिजी हैं. अगले कुछ दिनों में वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- क्या आप RSS के संस्थापक हेडगेवार के बारे में ये जानते हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×