छोटे पर्दे की बहू सिमर यानी दीपिका कक्कड़ ने बिग बॉस का खिताब जीत लिया है. लोगों ने दीपिका की जर्नी को सबसे ज्यादा पसंद किया और लाखों वोट देकर उन्हें बिग बॉस का विजेता बनाया. शो के दौरान दीपिका को लेकर कई कंट्रोवर्सी भी रही, लेकिन दीपिका 3 महीने तक घर के अंदर टिकी रहीं और आखिर में खिताब अपने नाम कर लिया.
पुणे की रहने वाली दीपिका कक्कड़ एयरहोस्टेस रह चुकी हैं, 3 साल तक नौकरी करने के बाद दीपिका ने ये नौकरी छोड़ दी. 2010 में दीपिका ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और देवी सीरियल से डेब्यू किया. दीपिका को असली पहचान मिली, कलर्स के शो ‘ससुराल सिमर का’ से. इस शो में दीपिका करीब 5 सालों तक नजर आईं.
‘ससुराल सिमर का’ के बाद दीपिका कई रिएलिटी शो में भी नजर आईं. दीपिका 'झलक दिख ला जा' में भी हिस्सा ले चुकी हैं, इसके अलावा को रिएलिटी शो 'नच बलिए' में अपने पति शोएब इब्राहिम में के साथ अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं. दीपिका एकता कपूर के शो कयामत की रात में भी नजर आ चुकी हैं.
दीपिका ने शो ससुराल सिमर के को- स्टार शोएब इब्राहिम से पिछले साल की शादी की थी. शोएब ने 'ससुराल सिमर का' में उनके पति का किरदार निभाया था और रियल लाइफ में भी उनके पति बन गए. सेट पर ही उनके प्यार की कहानी शुरू हुई और 3 साल के अफेयर के बाद दोनों ने शादी कर ली. दीपिका ने शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया और अपना नाम दीपिका कक्कड़ से फैजा इब्राहिम रख लिया.
शोएब के साथ दीपिका की दूसरी शादी थी, इससे पहले उनकी पहली शादी रोशन नाम के एक शख्स से हुई थी, लेकिन शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था.
दीपिका के बिग बॉस के जीतने के बाद सबसे ज्यादा खुशी शोएब इब्राहिम हुई. फिनाले के दौरान सलमान खान ने जैसे ही दीपिका की जीत का ऐलान किया, शोएब खुशी से उछल पड़े और दीपिका को अपनी गोद में उठा लिया
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss Finale: दीपिका कक्कड़ ने जीता खिताब, दीपक 20 लाख लेकर गए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)