कामयाबी की बुलंदियां छू रही दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. 12 साल से ज्यादा के फिल्मी करियर में दीपिका ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन अपनी लगन, कड़ी मेहनत और अदाकारी के हुनर से दीपिका ने वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर एक्ट्रेस देखती है.
यही वजह है कि दीपिका ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. किरदार चाहे मॉर्डन हो या ऐतिहासिक, दीपिका ने हर फिल्म में पूरी शिद्दत से अपनी काबिलियत और कुव्वत का परिचय दिया है. तो आइए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं:
ओम शांति ओम
दीपिका ने साल 2006 में कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से डेब्यू किया था. इसके ठीक एक साल बाद साल 2007 में दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान और फराह खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ फिल्म में काम करने का मौका मिला. बॉलीवुड में पहली ही फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करना दीपिका के लिए बेहद लकी साबित हुआ और ‘ओम शांति ओम’ सुपरहिट रही. इसके बाद दीपिका को बॉलीवुड में एक नई पहचान मिल गई, और उनके पास धड़ाधड़ अच्छी फिल्मों के ऑफर आने लगे.
लव आजकल
साल 2009 में इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लव आज कल' में दीपिका ने सैफ अली खान के ओपजिट काम किया. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके गाने भी काफी हिट हुए.
हाउसफुल
साजिद खान की निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' साल 2010 में रिलीज हुई. इसमें अक्षय कुमार के साथ दीपिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, और दीपिका के करिअर का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ने लगा.
कॉकटेल
2012 में एक बार फिर से दीपिका ने सैफ अली खान के साथ हिट फिल्म 'कॉकटेल' से दर्शकों का दिल जीत लिया था. होमी अदाजानिया निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी भी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग 80 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
रेस- 2
2013 में आयी 'रेस' सीरीज की इस सीक्वल फिल्म को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था. 60 करोड़ के बजट वाली इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 162 करोड़ रुपये की कमाई की.
ये जवानी है दीवानी
2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था, और अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. रणबीर कपूर के साथ दीपिका की जोड़ी को फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में काफी पसंद किया गया. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 186 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
चेन्नई एक्सप्रेस
साल 2013 में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ एक बार फिर से ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के जरिए धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 218 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद उनके करियर को कई गुना रफ्तार मिली. फिल्म में उनके दक्षिण भारतीय एक्सेंट को बेहद पसंद किया गया.
हैपी न्यू ईयर
साल 2014 में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया ही रिकॉर्ड कायम कर दिया. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन 42.62 करोड़ रुपए की कमाई की जो अभी तक हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रुपए की कमाई की.
पीकू
साल 2015 में इरफान खान के साथ रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू' भी सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79.92 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका ने जिस शिद्दत और निपुणता से बाप-बेटी के रिश्ते को निभाया, उसने दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी.
दीपिका-रणवीर की जोड़ी का कमाल
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह निजी जिंदगी में जितने हॉट और क्यूट कपल हैं, उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी उतनी ही जबर्दस्त है. दीपिका ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. ये दोनों ही फिल्म सुपरहिट थी. 'रामलीला’ ने जहां 220 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं 'बाजीराव मस्तानी' ने 184 करोड़ रुपये की कमाई की.
पद्मावत
पिछले साल एक बार फिर रणवीर-दीपिका की जोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में नजर आई, लेकिन इसमें दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर नहीं किया. रिलीज से पहले ये फिल्म विरोधों और विवादों की वजह से काफी चर्चा में रही. यहां तक कि इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टालना पड़ा. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 585 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)