ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, मुंबई पुलिस का  सेल्यूट

मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की घोषणा की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत के सबसे बड़े पुरस्कार-दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड-से सम्मानित किया जाएगा. मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बात की घोषणा की. खबर के सामने आते ही मुंबई पुलिस मे अनोखे अंदाज में अमिताभ को शुभकामनाएं दीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा, ‘’दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर इंस्पेक्टर विजय ( अमिताभ बच्चन) को बधाइंया. हम आपको पीढ़ी दर पीढ़ी सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक फिल्में बनाने के लिए सेल्यूट करते हैं.

बॉलीवुड में भी बधाइयों का सिलसिला जारी रहा. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर करण जौहर तक सभी ने उनको बधाई दी.

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी बिग बी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि ‘’बधाई हो अमिताभ जी, आप इस सराहनीय सम्मान के हकदार हैं’’.

अभिषेक बच्चन ने भी अपने पिता अमिताभ के लिए ट्वीट किया है. अभिषेक ने कहा कि, ‘’मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं’’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जौहर ने भी ट्वीट कर अमिताभ को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि भारतीय सिनेमा की सबसे प्रेरक लेजेंड. वह एक बोनाफाइड रॉक स्टार हैं. मैं अमिताभ बच्चन के वक्त में होकर सम्मानित और गौरवान्वित हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रसून जोशी ने लिखा है कि, हर्ष,गौरव और एक सुखद अनुभूति. आदरणीय अमित जी आपको यह सम्मान मिले इसकी कब से प्रतीक्षा थी, हार्दिक बधाई, ईश्वर आपको यूं ही हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत बनाए रखे. शुभकामनाए.

बॉलीवुड फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट किया है और लिखा है-, प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए अमिताभ बच्चन को बधाई. आपने मनोरंजन किया और अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से पीढ़ियों को इंस्पायर किया. आपको ज्यादा सफलता और खुशी मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने लिखा है कि, इस लीजेंड के बिना भारतीय सिनेमा का इतिहास अधूरा है. उन्होंने अपने हर किरदार से सिनेमा की परिभाषा बार-बार बदली है और उन्हें अपने योगदान के लिए हर सम्मान मिलना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रितेश देशमुख ने भी अमिताभ बच्चन को दी बधाई.

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड है. इसकी शुरुआत 1969 में भारतीय सिनेमा के 'पितामाह' धुंडीराज गोविंद फाल्के के सम्मान में शुरू किया गया था. हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ इस अवॉर्ड को दिया जाता है. अमिताभ ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. इस फिल्म का डायरेक्शन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था.

यह भी पढ़ें: 1969 से अब तक ये 49 हस्तियां पा चुकी हैं दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×