ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: आलिया-रणवीर का न्यू ईयर,छोटे पर्दे पर आमिर का फिल्मी जलवा

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आलिया ने रणबीर के फैमिली के साथ मनाया न्यू ईयर

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणवीर कपूर और उनके फैमिली के साथ न्यूयॉर्क में नए साल का जश्न मनाया. रणवीर की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें आलिया, रणबीर और उनके पिता ऋषि कपूर के साथ डिनर करती नजर आ रही हैं.

इस दौरान नीतू, ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर, दामाद भरत साहनी और बेटी समारा भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं. नीतू ने सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की स्वस्थ की कामना भी की.

नीतू सिंह और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा ने भी इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब छोटे पर्दे पर दिखेगा आमिर खान का जलवा, नई फिल्म का किया अनांउसमेंट

मेगास्टार आमिर खान ने सोमवार को अपने नए प्रोडक्शन 'रूबरू रोशनी' की मेगास्टार आमिर खान ने सोमवार को अपने नए प्रोडक्शन 'रूबरू रोशनी' का अनाउंसमेंट किया. जिसका प्रीमियर छोटे पर्दे पर होगा. आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर इस फीचर फिल्म का प्रोडेक्शन किया है, जिसका प्रीमियर 26 जनवरी, 2019 को होगा.

छोटे पर्दे पर सत्यमेव जयते के साथ शुरुआत कर चुके आमिर ने कहा,

“दोस्तों, आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) की हमारी अगली फिल्म 26 जनवरी को सुबह 11 बजे स्टारप्लस पर दिखाई जाएगी. यह कुछ ऐसी है, जिसे किरण और मैंने प्रोड्यूस किया है और जो हमारे बहुत करीब है. ‘रूबरू रोशनी’ को देखना न भूलें.”

आमिर ने कहा कि ,

“मैं आपके सामने एक बहुत ही खास बात पेश करना चाहूंगा. नहीं, यह ‘सत्यमेव जयते’ का नया एपिसोड नहीं है, लेकिन अगर केवल दिल को छू जाए तो यह समझ में आएगा, इसलिए आइए 26 जनवरी को मिलते हैं.” 

यह फिल्म स्वाति चक्रवर्ती ने डायरेक्ट की है.

मैंने 'बिग बॉस' नहीं जीता, दिल जीता : श्रीसंत

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के हाथों 'बिग बॉस 12' की ट्रॉफी हारने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत का कहना है कि वे भले ही शो नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. श्रीसंत ने मीडिया को बताया,

“मैं शो का विजेता नहीं बन पाया लेकिन मैंने कइयों के दिल जीत लिए हैं. क्या यह एक बड़ी उपलब्धि नहीं है? जब मैं शो में आया था तो मैंने सोचा था कि मैं एक या दो सप्ताह में बाहर निकल जाऊंगा लेकिन मैं बचा रहा. न केवल बचा रहा मैंने शो पर दबदबा कायम रखा.”

चाहे वे शो को छोड़ने की धमकियां हो या कंटेस्टेंट के साथ उनकी लड़ाई श्रीसंत हमेशा अपने 'बिग बॉस' के सफर के दौरान खबरों में रहे. फाइनल में पहुंचने के उनकी रणनीति के बारे में पूछने पर श्रीसंत ने इसे खारिज करते हुए कहा, "शो में आपने जो भी देखा वह सामान्य और स्वाभाविक था. कुछ भी पहले से तय नहीं था. मैंने कोई रणनीति भी नहीं बनाई थी. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं रहे दुनिया को हंसाने वाले कादर खान, अमिताभ बच्चन समेत पूरे बॉलीवुड का आखिरी सलाम

बॉलीवुड एक्टर कादर खान का कनाडा में निधन हो गया है. कादर खान के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कादर खान के निधन पर दुख जताया है. कादर खान पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे. बीमारी की वजह से 81 साल के कादर खान सालों से रुपहले पर्दे से दूर थे.

कादर खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'दिमाग का दही' में देखा गया था. कादर खान के बेटे सरफराज ने मीडिया से हुई बातचीत में उनके निधन की जानकारी दी. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कादर खान ने एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि 1 जनवरी को तड़के करीब चार बजे उनका निधन हो गया है. कादर खान को टोरंटे में सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नव्या नवेली ने मां के साथ यूं मनाया न्यू ईयर

2019 का स्वागत पूरी दुनिया ने जोरो शोरों से किया बॉलीवुड भी नए साल के इस जश्न में रंगता हुआ नजर आया. ऐसे में अमिताभ बच्चन की नातिन की तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें वो अपनी मां श्वेता नंदा के साथ न्यू ईयर पार्टी में झूमती हुई नजर आ रहीं हैं.

View this post on Instagram

Dance little lady DANCE

A post shared by S (@shwetabachchan) on

View this post on Instagram

Navya- inspired by Gaugin

A post shared by S (@shwetabachchan) on

नव्या ब्लैक कलर की ड्रेस और बालों में रेड कलर का फूल लगा बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: Q पटनाः तेज प्रताप-राबड़ी के बीच सुलह, 23 IPS अफसरों का तबादला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×