तेज प्रताप ने राबड़ी देवी से की मुलाकात
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की. इस मुलाकात के साथ ही कई दिनों से चल रहा मनमुटाव भी खत्म हो गया. आरजेडी विधायक ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के आवास पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की. प्रताप पिछले कुछ महीनों से अपनी मां और छोटे भाई से मुलाकात करने से बच रहे थे. मां बेटे के बीच मनमुटाव तब शुरू हुआ जब विधायक ने अपनी पत्नी को तलाक देने का फैसला वापस लेने से इनकार कर दिया. पिछले एक हफ्ते से प्रताप पहले से अधिक तेजी के साथ पार्टी के मामलों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं, जिससे यह अटकलें लगने लगी है कि वह पार्टी के भीतर तेजस्वी की बढ़ती ताकत की पृष्ठभूमि में अपना प्रभाव जमाना चाहते हैं.
बिहार के 23 आईपीएस अफसरों का तबादला
बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 23 अफसरों का तबादला किया है. जिसमें कई विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक को पटना का एसएसपी बनाया गया है. वहीं पटना के एसएसपी मनु महाराज को मुंगेर का डीआईजी बना दिया गया है. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है. आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. एडीजी मुख्यालय संजीव कुमार सिंघल अब बिहार सैन्य पुलिस के पुलिस महानिदेशक बनाये गए हैं.
बिहार बोर्ड: इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2019 की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच होगी. जानकारी के मुताबिक इस बार छात्रों को उनके गृह परीक्षा केंद्र पर ही यह परीक्षा देनी होगी. छात्रों की सहूलियत के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि जिस विद्यालय में किसी एक प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों की संख्या 60 से कम है, उन्हें किसी दूसरे केंद्र पर परीक्षा देने जाना पड़ सकता है. सभी परीक्षार्थी 15 जनवरी को सुबह 9 बजे केंद्र पर पहुंचकर पूरे एग्जाम शेड्यूल की जानकारी ले सकते हैं.
एनएचआरसी ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने वैशाली जिले में एक अस्पताल के बर्न्स वार्ड से एक व्यक्ति को कथित तौर पर कचरे में फेंके जाने की खबरों पर बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने एक बयान में कहा कि बिहार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया गया है और चार हफ्ते के भीतर मामले से संबंधित रिपोर्ट और मरीज की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी है. कहा गया कि एनएचआरसी ने इन मीडिया खबरों का संज्ञान लिया है कि वैशाली जिला स्थित हाजीपुर सदर अस्पताल के एक कर्मचारी ने बर्न्स वार्ड से एक व्यक्ति को कथित तौर पर कचरे की जगह पर फेंक दिया. कचरे पर पड़े व्यक्ति की फोटो भी सामने आईं, आयोग ने माना है कि अगर खबरें सही हैं तो यह मरीज के मानवाधिकार उल्लंघन के बराबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)