बीमारी के बाद इरफान खान का ट्वीट,फैंस को मिली राहत
इरफान खान के लिए पिछले दो महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं. वो 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इरफान अपनी बीमारी के बाद से सोशल मीडिया से दूर हैं. करीब दो महीने बाद इरफान का एक ट्वीट पोस्ट हुआ है, जिसे देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है.
इस ट्वीट में इरफान ने अपनी अगली फिल्म के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा, शुरुआत इतनी मासूम होती है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता. दिलकेर और मिथिला को कारवां में जुड़ने के लिए शुक्रिया. दो कारवां चल रहे हैं. एक मैं और दूसरी फिल्म.
बता दें कि कारवां इरफान की अगली फिल्म होगी, जो 10 अगस्त को रिलीज हो रही है. पिछली बार वो फिल्म ब्लैकमेल में नजर आए थे.
ऐश्वर्या ने अाराध्या को किया किस, हुई ट्रोल
'मदर्स' डे के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में वो बेटी अाराध्या को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं.लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनकी यह फोटो पसंद नहीं आई. इस फोटो पर वे ऐश्वर्या को ट्रोल करने लगे.
कई यूजर्स ने ऐश्वर्या को ट्रोल करते हुए यौन उत्पीड़न तक के आरोप लगा दिए और तरह-तरह की नसीहतें दे डाली.
प्रियंका चोपड़ा ने पहना गले में क्रास,पत्रकार ने पूछा क्या ईसाई धर्म अपना लिया?
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं. हाल ही में प्रियंका न्यूयॉर्क के मेट गाला में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इस तस्वीरों में प्रियंका ने अपने गले में क्रॉस लॉकेट पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कई यूजर्स के साथ एक पत्रकार ने भी प्रियंका से सवाल पूछ डाला. उन्होंने कहा क्या प्रियंका ने अपना धर्म बदल लिया है. दूसरा सवाल पूछते हुए पत्रकार ने लिखा है कि प्रियंका इस पवित्र प्रतीक को एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल क्यों कर रहीं हैं.
हर्षवर्धन और सोनम की फिल्मों के बीच टक्कर
एक्टर हर्षवर्धन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर एक जून को उनकी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के साथ होने जा रही है. 'भावेश जोशी सुपरहीरो' पहले 25 मई को रिलीज होने वाली थी.
फिल्ममेकर्स का मानना है कि एक जून बेहतर तारीख है. इस तारीख में ज्यादा दर्शकों के सिनेमा घरों में आने की उम्मीद है. फिल्म को बेहतर और ज्यादा शो हासिल होंगे और एक जून को दर्शकों की अच्छी संख्या सिनेमाघरों में पहुंचने की संभावना है.
फिल्म में अच्छे एक्शन सीन का दावा किया गया है, जो मुंबई के आसपास अभी तक नहीं देखी गई
'भावेश जोशी सुपरहीरो' का निर्माण ईरोज इंटरनेशनल, रिलायंस एंटरटेंमेंट, विकास बहल, मधु मनतीना और अनुराग कश्यप ने किया गया है.
‘ट्यूबलाइट’ फ्लॉप होने पर भी फख्र क्यों महसूस करते हैं सलमान?
सुपरस्टार सलमान खान की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट' को समीक्षकों और दर्शकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन सलमान का कहना है कि अगर उनकी कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती है और उसे ‘फ्लॉप' कहा जाता है, तब भी वे गौरवान्वित महसूस करेंगे.
‘ट्यूबलाइट' ने भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. हालांकि आलोचकों ने सलमान से नुकसान की भरपाई करने को कहा था, जिसे बाद में उन्होंने पूरा भी किया.
इमोशनल फिल्मों से फिलहाल दूरी
‘ट्यूबलाइट' के बाद सलमान रेमो डिसूजा के साथ पिता-बेटी के संबंधों पर आधारित एक डांस-ड्रामा फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने इस फिल्म का विचार फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है. वजह ये है कि वे अब कोई और भावनात्मक फिल्म नहीं चाहते.
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘ट्यूबलाइट' की नाकामी के चलते उन्होंने यह फिल्म बनाने का खयाल छोड़ दिया, इस पर सलमान ने मीडिया से कहा:
“हां, इस फिल्म ने बहुत बुरा प्रदर्शन किया, लेकिन और फिल्मों से बेहतर किया, जिसके लिये मैं वाकई बहुत खुश हूं. हमने काफी सारा पैसा लौटाया, फिर भी हमारे पास ‘रेस 3’ में लगाने के लिये काफी पैसा था. इसलिए अगर आप यह मानते हैं कि फिल्म बहुत बुरी थी, तो यकीन मानिए, फिर भी मैं गौरवान्वित महसूस करूंगा. खुद को ऐसी स्थिति में देखकर सम्मानित महसूस करूंगा, क्योंकि मेरी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म को खराब माना जा रहा है.’’सलमान खान
'बच्चों को छुट्टी, बड़ों के साथ काम'
सलमान मुंबई में फिल्म ‘रेस 3' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे. रेमो डिसूजा के साथ उन्होंने फिल्म करने का विचार क्यों छोड़ा, यह पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ‘‘देखिए, सबसे पहले मैंने मुन्नी (‘बजरंगी भाईजान' में हर्षाली मल्होत्रा) के साथ काम किया, फिर माटिन (‘ट्यूबलाइट' में रे तांगु) के साथ काम किया. इसलिए मैंने सोचा अब बच्चों को थोड़ी छुट्टी देते हैं और बड़ों के साथ काम करते हैं. बच्चे बड़े हो जाएंगे और तब उनके साथ काम किया जा सकता है.''
बता दें कि ‘रेस 3' में सलमान के अलावा अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम और फ्रेडी दारूवाला ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी.
Qलखनऊःबंगला बचाने को योगी से मिले मुलायम,उन्नाव केस में SI अरेस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)