ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:जाह्नवी को ट्रोल करने पर भड़के अर्जुन,‘काला’ के लिए छुट्टी

आईपीएल सट्टेबाजी मामला : अरबाज के बाद फिल्ममेकर साजिद खान से हो सकती है पूछताछ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जाह्नवी को ट्रोल करने पर भड़के अर्जुन, सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी और खुशी को अर्जुन पूरा सपोर्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही ही में जाह्नवी को लेकर एक अखबार में छपी खबर पर अर्जुन ने गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल जाह्नवी को मुंबई के एक रेस्तरा में शॉर्ट ड्रेस में देखा गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर जाह्नवी को ट्रोल किया जाने लगा. जिसे लेकर एक अखबार ने खबर की थी जिसपर अर्जुन का गुस्सा फूट पड़ा.

इस बारे में बात करते हुए अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, 'दो ट्रोलर्स ने कुछ लिखा और एक बड़े अखबार की वेब टीम ने उसे बड़ी खबर बना दिया यह बेहद शर्मनाक है. मीड‍िया ऐसे ट्रोलर्स को बढ़ावा दे रहा है. फिर हमारे जवाब देने का इंतजार होता है. इस तरह की जितनी कम स्टोरीज कवर होंगी, उतना ऐसे ट्रोलर्स कम होते जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन बनेगा करोड़पति सीजन-10: शो का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. जी हां, केबीसी का 10वां सीजन का रजिस्ट्रेशन 6 जून यानी आज से शुरू होने जा रहा है

KBC-10 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा और इसके लिए क्या प्रोसेस फॉलो करना है, इसके लिए क्विंट हिंदी की वेबसाइट पर आए और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जाने.

ये भी पढ़ें-

क्या आपको बनना है करोड़पति? KBC-10 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

0

आईपीएल सट्टेबाजी मामला : अरबाज के बाद फिल्ममेकर साजिद खान से हो सकती है पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अरबाज खान के बाद फिल्म डायरेक्टर, कॉमेडियन साजिद खान से आईपीएल सट्टेबाजी मामले में पूछताछ हो सकती है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आईपीएल सट्टेबाजी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), ठाणे पुलिस की जांच पर करीबी निगाह रख रहा है.

ठाणे के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुखिया प्रदीप शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में सट्टेबाज सोनू जालान के साथ पूछताछ में साजिद खान का नाम भी आया है. सट्टेबाज ने बताया कि साजिद खान सात साल पहले क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते थे.

आईपीएल सट्टेबाजी मामला : अरबाज के बाद फिल्ममेकर साजिद खान से हो सकती है पूछताछ
फिल्म डायरेक्टर, कॉमेडियन साजिद खान
फोटो:Twitter

कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान एक्टर भी हैं और उन्होंने 'हे बेबी' , 'हाउसफुल-1' , 'हाउसफुल-2' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. इस बात की पुष्टि हालांकि अभी तक नहीं हुई है कि साजिद को समन कब भेजा जाएगा. बीते शुक्रवार को अरबाज खान से पूछताछ हुई.

माना जा रहा है कि जालान के अलावा अरबाज ने भी कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए हैं जो क्रिकेट में सट्टेबाजी में शामिल हैं और इन्हें भी जल्द ही समन भेजा जा सकता है. सीबीआई इस मामले की जांच पर निगाह रखे हुए है. एजेंसी आईपीएल में सट्टेबाजी के मामलों की पहले जांच कर चुकी है.

एक अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया, "सीबीआई टीम ने हमसे संपर्क किया और वो कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है. लेकिन, मामले को सीबीआई को सौंपने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की ‘काला’ का जलवा, IT कंपनी में दी गई छुट्टी

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' 7 जून को रिलीज होने वाली है. साउथ में इस फिल्म का खुमार इस कदर चढ़ा है कि इसे देखने के लिए एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रिलीज के दिन छुट्टी दे दी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी और कंपनी का लेटर भी पोस्ट किया है.

इस लेटर में लिखा है - ‘डियर टीम मेंबर्स, हमें इस खबर की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है. सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान और हर किसी के अनुरोध पर हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी की घोषणा कर रही है. ये काला को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.’

खास बात ये है कि कंपनी तमिलनाडु में नहीं बल्कि केरल के कोच्चि में है. हालांकि तमिलनाडु से ऐसी खबरें आती रही हैं कि जब रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले प्राइवेट कंपनियां छुट्टी की घोषणा कर देती हैं.

यह भी पढें: Q लखनऊ: यूपी से शिफ्ट होगा रामदेव का फूड पार्क,रुकेगी बिजली चोरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×