यूपी से शिफ्ट होगा रामदेव का फूड पार्क, सरकार ने जमीन का आवंटन किया रद्द
ग्रेटर नोएडा में योगगुरु रामदेव के मेगा फूड पार्क को दी गई जमीन का आवंटन योगी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके बाद रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि यूपी में काम कम मस्ती ज्यादा हो रही है. बालकृष्ण ने सरकार पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए प्रोजेक्ट को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की भी बात कही है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है-
ग्रेटर नोएडा में केंद्र सरकार की तरफ से मंजूर मेगा फूड पार्क को रद्द करने की सूचना मिली. श्रीराम और कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प राज्य सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया. पतंजलि ने प्रोजेक्ट को कहीं और शिफ्ट करने का फैसला लिया. केंद्रीय सरकार से मंजूर मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली.
बता दें कि नवंबर 2016 में पतंजलि कंपनी ने यूपी सरकार के साथ मिलकर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेगा फूड पार्क के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. उस दौरान बड़े स्तर पर इसका प्रचार किया गया था.
सोर्स- क्विंट हिंदी
बिजली चोरी रोकने के लिए खुलेंगे अलग पुलिस थाने
उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली चोरी रोकने के लिए राज्य के सभी 75 जिलों में अलग से थाने बनाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया.
राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया,
राज्य के 75 जिलों में एक-एक ‘एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने’ बनाये जाएंगे. इसका पूरा खर्चा उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड उठाएगा. एंटी थिफ्ट थाने में कुल 28 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जिसमें एक इंस्पेक्टर, 5 उपनिरीक्षक, 11 हेड कांस्टेबल और 9 कांस्टेबल शामिल होंगे. इसमें दो कर्मचारी चतुर्थवर्ग से रखे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इससे ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी और बिजली की चोरी को रोकने में मदद मिलेगी. पुलिस की अपनी कार्यो में व्यस्तता ज्यादा होती है, इसीलिए अलग से यह नियुक्तियां की जा रही हैं.
सोर्स- भाषा
एसपी-बीएसपी के बीच सीटों के बंटवारे पर बोले अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच सीटों के बंटवारे पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है और इस बारे में ‘सही समय‘ पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
अखिलेश का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें कहा जा रहा है कि बसपा प्रदेश की 80 लोकसभा में से 40 सीटें अपने लिए मांग रही है. एसपी अध्यक्ष ने बताया कि सीटों के बंटवारे पर बातचीत के दौरान ही फैसला लिया जाएगा.
अखिलेश ने कहा, सीटों के बंटवारे के बारे में जो भी खबरें हैं, वे सिर्फ अखबारों में ही हैं, जमीन पर नहीं. सीटों के बंटवारे पर हमने अभी तक कोई बात नहीं की है. मगर हम समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा है.' मालूम हो कि मार्च में हुए गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का सहयोग किया था.
सोर्स- प्रभात खबर
यूपी सरकार ने लोकसभा, विधानसभा चुनाव साथ में कराने की सिफारिश की
'वन नेशन वन इलेक्शन ' के लॉ कमीशन के सुझाव को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में गठित उच्च स्तरीय समिति ने भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की सिफारिश की है.
समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. इसमें सुझाव दिया गया है कि राज्यों के चुनाव को आगे-पीछे करके 2024 तक लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराया जाना संभव हो जाएगा. 2029 तक स्थानीय निकायों के चुनाव भी इनके साथ ही जोड़कर तीनों चुनाव एक साथ कराया जा सकता है.
यह रिपोर्ट 23 पन्नों की है. कमेटी का गठन मुख्यमंत्री ने किया था.
रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''हम इस रिपोर्ट को केंद्र को भेज रहे हैं और यह जनता के व्यापक हित में काफी अच्छा कदम होगा.'' उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट में सुझाव है कि चुनाव प्रणाली को साफ सुथरा रखने के लिये आधार नंबर को मतदाताओं के नाम के साथ लिंक कर देना चाहिये इससे मतदाता के नाम का दोहराव नहीं हो सकेगा.
सोर्स- भाषा
कैबिनेट ने निरस्त किए टेंडर, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का काम बीच में अटका
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. योगी सरकार के बहुप्रतिक्षित परियोजना पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अब अधर में लटक गया है.
कैबिनेट ने इस एक्सप्रेस-वे के सारे टेंडर निरस्त कर फिर टेंडर करवाने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने टेंडर की दरों को और कम करने के लिए टेंडर निरस्त किया है. जल्द ही नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि अब शार्ट सिंगल प्रोसेस के जरिये नए टेंडर निकाले जाएंगे. इसके तहत वित्तिय एवं तकनीकी बिड एक ही साथ खोली जाएगी. इस प्रक्रिया में कुल लगभग 45 दिन का समय लग सकता है.
हालांकि सरकार की तरफ से यह बताया गया कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के लिए वर्तमान में जो टेंडर जारी किए गए थे, उनके मुताबिक दरें 10़ 7 प्रतिशत तक ही पहुंच पाई थी. नए टेंडर में यह टेंडर और नीचे गिर सकते हैं, जिससे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की लागत में और कमी आने का अनुमान है.
सोर्स- IANS
एक करोड़ के पुराने नोटों के साथ 10 गिरफ्तार
पुलिस ने कविनगर से मंगलवार को चलन में दो साल पहले बंद हो चुके एक करोड़ के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दो प्रतिशत कमीशन के लालच में बरामद नोटों को नेपाल ले जा रहे थे. आरोपियों के पास से दो कार भी बरामद हुई है.
कविनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बंद हो चुके 500-1000 के नोट को कार में रखकर नेपाल ले जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग के दौरान कविनगर सी ब्लॉक मार्किट से दो स्विफ्ट कार के साथ 10 लोगों को पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए अरुण गुप्ता ने बताया कि नोएडा निवासी अनिल ने उन्हें नकली नोट नेपाल ले जाने के लिए लालच दिया था. अनिल को इस काम के लिए दस प्रतिशत और हमें दो-तीन प्रतिशत कमीशन मिलना था. पुलिस गिरोह के फरार साथियों की तलाश कर रही है.
सोर्स- IANS
ये भी पढ़ें-
Qपटनाः राज्य में फसल बीमा योजना शुरू, नीतीश का तेजस्वी पर कटाक्ष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)