ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q फिल्मी: पाक कलाकारों का विरोध, T-सीरीज ने हटाए पुराने गाने

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डीजे Marshmello का शाहरुख खान को ट्रिब्यूट

अमेरिकी डीजे Marshmello ने अपने नए गाने ‘बीबा’ से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान नजर आए. इस नए गाने में Marshmello ने शाहरुख की फेमस फिल्मों के सीन को रिक्रिएट किया है. ‘बीबा’ गाने की शुरुआत ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘तूझे देखा तो ये जाना सनम’ से होती है. इसके बाद ‘देवदास’ के गाने ‘डोला रे’, ‘दिल से’ के ‘छइयां-छइंया’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का ‘हम हैं राही प्यार के’ गाने को फीचर किया गया है. ‘कुछ-कुछ होता’ है से शाहरुख और काजोल की लड़ाई भी इस गाने में दिखती है.

वीडियो के आखिरी में शाहरुख खान सरप्राइज देते हैं. इस गाने में उनके अलावा शर्ली सेठिया में नजर आती हैं. 'बीबा' गाना यूट्यूब पर टॉप 10 ट्रेंडिंग वीडियो में है. गाने पर अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा शहीदों के परिवारों

की मदद में उतरा बॉलीवुड

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आ रहे हैं. सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने शहीदों के परिजनों के लिए सीआरपीएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को 3 लाख रुपये दिए. दिलजीत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर ये शेयर करते हुए लोगों से परिवार की मदद करने की अपील की.

हम दुख को दूर नहीं कर सकते, लेकिन दान देकर थोड़ी मदद करने की कोशिश कर सकते हैं. इस कठिन समय में अपने शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए कुछ करने का समय है. हम सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं.
दिलजीत दोसांझ, सिंगर-एक्टर

दिलजीत के अलावा कई अन्य सितारे शहीदों के परिवारों का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि 14 फरवरी को आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के हर परिवार को 5,00,000 रुपये देंगे. वहीं अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन ने भी परिवार की मदद करने की अपील की.

0

माधुरी की तारीफ में बोले सिद्धू,राजनीति में आ जाएं तो विपक्ष...

‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, तो नवजोत सिंह सिद्धू अपनी शायरी के लिए. सिद्धू ने अपनी शायरी का एक नमूना शनिवार को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के सामने दिखाया. उन्होंने माधुरी के लिए कहा कि अगर वो राजनीति में आ जाएंगी तो विपक्ष उनके पक्ष में आ जाएगा.

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें
माधुरी दीक्षित की तारीफ में नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति को बीच में ले आए!
(फोटो: Altered by The Quint)
सिद्धू ने धक-धक गर्ल के स्वागत में कहा, जब बात होगी डांस की सबसे पहले आपका नाम आएगा, सुंदरता ऐसी कि चांद भी शरमा कर छुप जाएगा, मैं ये सोचता हूं अगर माधुरी जी राजनीति में आ जाएं, तो पूरा विपक्ष आपके पक्ष में खड़ा हो जाएगा

शनिवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख और अनिल कपूर ‘टोटल धमाल’ का प्रमोशन करने पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी कलाकारों के गानों और वीडियोज को चलाना बंद करो: MNS

पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने म्यूजिक कंपनियों से पाकिस्तानी कलाकारों के गानों और वीडियोज को न चलाने और उनके साथ काम बंद करने के लिए कहा है.

MNS की मांग पर संगीत कंपनी टी-सीरीज ने पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा गाए दो गीतों के प्रचार रोक दिए हैं, और उनके वीडियो हटा लिए हैं.

भारत के कई कलाकारों ने 14 फरवरी को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

टी-सीरीज ने हाल ही में रिलीज किए राहत फतेह अली खान के गाने और आतिफ असलम के ‘बारिशें’ को यूट्यूब से हटा दिया है. टीवी और रेडियो पर इन गानों के ऐड भी रोक दिए गए हैं.

टी-सीरीज ने पाकिस्तानी कलाकारों वाले वीडियोज को पहले ही 15 फरवरी को अपने कई प्लैटफॉर्म से हटा लिए हैं और भविष्य में उनके साथ काम नहीं करने का निर्णय लिया है. यही कदम अन्य संगीत कंपनियों ने उठाया है.
अमेय खोपकर, एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD

परेश रावल का बयान, जहर फैलाने वालों को न बुलाएं

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल पुलवामा में हुए आतंकी हमले से काफी गुस्से में हैं. उन्होंने भारतीय समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने शो में किसी भी पाकिस्तानी मेहमान को न बुलाएं और न ही उनसे बातचीत करें.

हमारे राष्ट्रीय समाचार चैनलों से विनम्र अपील है कि कृपया किसी भी पाकिस्तानी या आतंकवादियों से हमदर्दी रखने वाले किसी भारतीय को हमारी प्रिय मातृभूमि के खिलाफ जहर उगलने के लिए आमंत्रित न करें.
परेश रावल, एक्टर और सांसद

हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के एक्टर ने उन पाकिस्तानी लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा, जो भारत में 'जहर' फैला रहे हैं. पुलवामा जिले में गुरुवार को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुए एक आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए .

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×