ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: दबंग-3 का टाइटल ट्रैक रिलीज, ‘छपाक’ पर बोले विक्रांत मेसी

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दबंग-3 के टाइटल ट्रैक में सलमान के अतरंगी डांस स्टेप

सलमान खान की अगली फिल्म दबंग-3 का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘मैं हूं दबंग’ है. इस गाने में भी सलमान खान ने अलग स्टाइल में डांस किया है. इस गाने की शुरुआत में सलमान अपने फैंस को स्वागत करने के लिए कहते हैं फिर नदी किनारे डांस करते नजर आ रहे हैं.

दबंग-3, 20 दिसंबर को रिलीज होगी, प्रभू देवा ने दबंग-3 को डायरेक्ट किया है और अरबाज खान ने सलमान खान के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इससे पहले साल 2009 में दबंग और 2012 में दबंग-2 आ चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विक्रांत मेसी का ‘छपाक’ में एक्सपीरियंस

मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में नजर आने वाले एक्टर विक्रांत मेसी फिल्म में अपनी को-एक्टर दीपिका पादुकोण से बेहद खुश हैं. विक्रांत ने कहा कि फिल्म में दीपिका के साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा.

“दीपिका के साथ काम कर के काफी अच्छा लगा. मैंने हमेशा से ऐसा कहा है कि मेरे करियर में वह उन बेहतरीन को-एक्टर्स में से एक है जिनके साथ मैंने काम किया है.”
विक्रांत मेसी

दीपिका और विक्रांत 'छपाक' के साथ पहली बार एक-दूसरे के साथ काम किया है. यह फिल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की जिंदगी पर आधारित है जिसे पर्दे पर दीपिका ने निभााया है और विक्रांत उनके बॉयफ्रेंड के किरदार में हैं. यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

सुशांत सिंह राजपूत को हुआ डेंगू

यूरोप से आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत को डेंगू हो गया है. सुशांत को दुबई जाना था लेकिन बीमार होने के कारण उनको अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा. ‘छिछोरे’ के जोरदार हिट होने के बाद सुशांत यूरोप गए थे जिसमें वो पैरिस के डिजनीलैंड भी गए थे. लेकिन जबसे वो वापस आए हैं तभी से वो लगातार बीमार हैं. डॉक्टर्स ने टेस्ट करने के बाद डेंगू होने की पुष्टि की है और आराम करने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर ने अफवाहों को किया खारिज

सीने में इनफेक्शन की शिकायत को लेकर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर सोमवार से ही अस्पताल में भर्ती हैं. शुरुआती इलाज में उनको वेंटीलेटर पर भी रखा गया था लेकिन बाद में खबर आई कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है लेकिन हालत स्थिर है. इधर सोशल मीडिया में लता मंगेशकर के निधन के बारे में चर्चा होने लगी. ऐसे में लता मंगेशकर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि ‘‘लता दीदी की हालत स्थिर है और रिकवरी हो रही है सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरियन फिल्म की रीमेक में नजर आएंगी सोनम

सोनम कपूर आहूजा साल 2011 में आई दक्षिण कोरियाई क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘ब्लाइंड’ के हिंदी रीमेक में एक अंधी लड़ती के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर फिल्ममेकर सुजॉय घोष ने इसे एक महिला केंद्रित फिल्म बताया. घोष ने कहा, "इस फिल्म को मेरे दोस्त सोम मखीजा निर्देशित कर रहे हैं. यह पूरी तरह से एक महिला केंद्रित फिल्म है.’’

फिल्म के डायरेक्टर को लगता है कि सोनम इस किरदार के लिए बिल्कुल सटीक बैठती हैं. सोनम की आखिरी फिल्म इस साल रिलीज हुई ‘जोया फैक्टर’ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×