लव स्टोरी के बाद अब चेतन भगत की मिस्ट्री नॉवेल, टीजर वीडियो लॉन्च
लेखक चेतन भगत की किताब The Girl in Room No 105: An Unlove story का टीजर वीडियो रिलीज हो गया.लव स्टोरी के बाद अब चेतन भगत मिस्ट्री नॉवेल लेकर आए हैं. इस टीजर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है इस नॉवेल पर जल्द फिल्म बन जाए.
यह दो ऐसे लड़कों की कहानी है जो एक क्राइम को सॉल्व करने के चक्कर में खुद ही डिटेक्टिव बन जाते हैं.
स्वरा पर आपत्तिजनक ट्वीट पर ट्विटर ने लिया एक्शन
फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है. दरअसल उन्होंने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था. भास्कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी. विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
स्वरा भास्कर ने ट्विट करते हुए लिखा था "बेहद शर्मनाक और घृणित. भारत में राजनीतिक धारा और धार्मिक विभाजन में मौजूद घोटाला. एकदम बकवास."
इस पर अग्निहोत्री को जवाब देते हुए डायरेक्टर ने लिखा, "#मीटू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, "तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन." इस जवाब के बाद डायरेक्टर और स्वरा सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ गया. स्वरा ने ट्विटर अधिकारियों से इस की शिकायत की जिसके कारण डायरेक्टर का अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया गया.
करण जौहर बना सकते हैं 'कुछ कुछ होता है 2'
डायरेक्टर करण जौहर का कहना है कि अगर कभी वो 'कुछ कुछ होता है 2' बनाते हैं तो वे इसमें रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और जाहन्वी कपूर को कास्ट करेंगे. साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से करण जौहर ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को कास्ट किया था.
इश्क 104.8 पर चलने वाले शो 'कॉलिंग करण सीजन 2' के दौरान एक ऑडियंस ने उनसे 'कुछ कुछ होता है' के रीमेक के बारे में पूछा था, और ये भी पूछा था कि उसमें वो किन एक्टर/एक्ट्रेस को शामिल करेंगे.
करण ने इसका जवाब देते हुए कहा,
“अगर मैं ‘कुछ कुछ होता है 2’ बनाऊंगा, तो मैं रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और जाहन्वी कपूर को कास्ट करूंगा.”
आलिया को बॉलीवुड में करण जौहर ने अपनी 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से लांच किया था. जाहन्वी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करण की फिल्म 'धड़क' से की थी. वहीं, दूसरी तरफ रणवीर ने करण के साथ 'ए दिल है मुश्किल' और 'ये जवानी है दिवानी' में काम किया है.
बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट सब्यसाची लेकर आ रहे हैं गे का स्वयंवर
बिग बॉस-11 में बतौर कॉमनर एंट्री लेने वाले सब्यसाची सतपथी टीवी पर पहली बार गे स्वयंवर लेकर आ रहे हैं. जी हां, सब्यसाची स्वयंवर के जरिए अपने लिए वर चुनने जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद सब्यसाची छोटे पर्दे पर इस तरह का शो ला रहे हैं.
रियलिटी शो बिग बॉस-11 के दौरान सब्यसाची ने खुद ही बताया था कि वह गे हैं. स्वंयवर में सिर्फ गे ही भाग लेंगे. शो का नाम होगा 'सब्या का स्वयंवर'.
फिल्मी मंकी से बातचीत में सब्यसाची ने कहा, “इस शो के लिए कुछ प्रोडक्शन हाउस और टीवी चैनल से मेरी बातचीत चल रही है. मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. इससे पहले कभी टीवी पर इस तरह का शो नहीं देखा गया है. ऐसा पहली बार होगा. लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है.”
टीवी पर इससे पहले ‘राखी का स्वयंवर’, ‘राहुल का स्वयंवर’, ‘रतन का स्वयंवर’ का प्रसारण हो चुका है. ‘सब्या का स्वयंवर’ इस सीरीज का सीक्वल होगा.
बिग बॉस 11 के हाउस में सब्यसाची ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए थे. लेकिन थोड़े समय में ही उन्होंने सबका दिल जीत लिया था. सब्यसाची को खाना बनाने का बहुत शौक है. शो में भी वह ज्यादातर किचन में ही व्यस्त रहते थे.
शो में सब्यसाची ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट थे, जिनकी किसी से भी लड़ाई नहीं हुई थी. वे एक फैशन डिजाइनर, डांसर के साथ-साथ OTV चैनल के एक कुकिंग शो के कुक भी हैं.
बता दें कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बार बिग बॉस के घर में जोड़ियां दिखाई देंगी. ये जोड़ियां भाई-बहन, दोस्त, मां-बेटी, बाप-बेटे और पति-पत्नी की होंगी. इन जोड़ियों में सबसे चर्चित जोड़ी कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का खुलासा हो चुका है. दोनों पति-पत्नी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
'लिटिल सिंघम' का दूसरा सीजन 13 सितंबर से
एनीमेशन सीरिज 'लिटिल सिंघम' जल्द ही छोटे पर्दे पर अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. इसे 'रिलायंस एनीमेशन' और 'रोहित शेट्टी पिक्चर्स' ने 'डिस्कवरी किड्स' के साथ मिलकर शुरू किया है. सुत्रों के अनुसार, सीरिज का दूसरा सीजन इस महीने गणेश चतुर्थी के मौके पर लांच होगा.
13 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे सीजन में गणपति, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों के साथ नए खलनायकों, नई रोमांच और जगहों को लिया गया है.
सुपर कॉप और बॉलीवुड ब्लॉकबर्स्टर फिल्म 'सिंघम' से प्रेरित 'लिटिम सिंघम' 21 अप्रैल को लांच हुआ था. इसे 5-11 साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: बंद के दौरान जमकर हुआ बवाल , BPSC-PT का रिजल्ट जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)