भारत बंद का पूरे राज्य में असर, समर्थकों ने मचाया उत्पात
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस और दूसरे विपक्षी विपक्षी दलों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का पूरे राज्य में काफी असर देखा गया. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर रेल और सड़क रूट को बाधित कर प्रदर्शन किया और जमकर उत्पात मचाया. बंद समर्थकों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और काफी नुकसान पहुंचाया.
पटना, गया, भोजपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बंद का काफी असर देखा गया. बेगूसराय और आरा में भी बंद समर्थकों ने रेल रूट को बाधित किया. बंद को लेकर पटना सहित राज्य के कई जिलों में कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई.
बांका जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बांका इंटरसिटी ट्रेन को रोक दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बक्सर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, खगड़िया जिले में भी बंद समर्थकों ने सड़कें जाम कर दी. वहीं, सीवान, बेगूसराय में भी वामपंथी दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. नालंदा, भोजपुर, गया, सारण जिले में भी बंद समर्थकों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया.बंद के आयोजन में कांग्रेस, आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां शामिल रहीं.
(इनपुटः IANS)
BPSC-PT का रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 63वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा के लिए 4257 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा एक जुलाई 2018 को ली गयी थी. इस परीक्षा में 90,697 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा.
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि नवम्बर या दिसंबर तक मुख्य परीक्षा ली जायेगी. मुख्य परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसमें 4257 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. इस बार हर श्रेणी के महिला और पुरुष दोनों का अलग-अलग कट ऑफ जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in/ पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
(सोर्सः हिन्दुस्तान)
भारत बंद में चली गई मासूम की जान
भारत बंद के दौरान बिहार के जहानाबाद जिले में एक गाड़ी के जाम में फंसने से उसमें सवार एक मासूम की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, गया जिले के वालाविगहा गांव निवासी प्रमोद मांझी की दो साल की बेटी गौरी कुमारी की सोमवार को इलाज के अभाव में जहानाबाद में मौत हो गई.
मासूम के पिता मांझी ने कहा कि उनकी बेटी पिछले दो दिनों से डायरिया से पीड़ित थी और वह उसे डॉक्टर से दिखाने के लिए जहानाबाद लेकर आ रहे थे, लेकिन बंद के कारण उन्हें गांव से काफी दूर तक कोई गाड़ी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अगर बंद नहीं होता तो वह समय से अस्पताल पहुंच जाते और अपनी बेटी का इलाज करा पाते तो उनकी बच्ची की जान बच जाती.
जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने इस मामले पर सीधा कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने हालांकि इतना जरूर कहा कि बच्ची को समय से इलाज नहीं मिला. पीड़ित बच्ची के परिजन इलाज के लिए घर से ही देर से चले थे.
राज्य के मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बंद तो जनता के सवालों को लेकर किया गया था और जब बंद से किसी मासूम की जान चली जाए तो इसका जवाब बंद करने वाली पार्टियों को देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान सड़कों पर उत्पात मचाया गया है, लोग परेशान होते रहे.
(इनपुटः IANS)
किशनगंज में बाढ़ को लेकर अलर्ट
महानंदा नदी के बढ़ते वाटर लेवल को देखते हुए किशनगंज जिला प्रशासन ने किशनगंज शहर और पोठिया ब्लॉक में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. किशनगंज के एसपी ठाकुरगंज, पोठिया, पहरकट्टा, कोचाधमान और किशनगंज थानाध्यक्षों को इलाके के लोगों को महानंदा नदी में बढ़ते पानी के स्तर के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1050 क्युसेक पानी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में महानंदा बांध से छोडा गया है. इससे जलस्तर किशनगंज के शहरी क्षेत्र सहित जिले के अन्य ब्लॉक में बढे़गा. जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गंगा नदी का वाटर लेवल पटना के दीघा घाट के समीप खतरे के स्तर से 12 सेमी ऊपर और गांधी घाट के समीप 81 सेमी ऊपर था. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद मोइजुद्दीन ने बताया कि पटना में फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है.
(इनपुटः PTI)
QPodcast: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, भारत को 464 रनों का लक्ष्य
पूर्वी चंपारण में लड़की से गैंगरेप
पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के मानसी छपरा गांव में एक किशोरी से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. चकिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़ित किशोरी की मेडिकल जांच जिला सदर अस्पताल में करायी गयी.
पुलिस ने बताया कि किशोरी आरोपी तीन युवकों में से एक अनिल कुमार को पहले से जानती थी. अनिल ने किशोरी को फोन करके उसे गन्ने के एक खेत में बुलाया जहां युवक ने पहले से अपने दो साथियों को बुला रखा था. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि तीनों युवकों में से दो ने उसके साथ रेप किया, जबकि तीसरा इस घिनौनी वारदात का मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था.
वारदात के बारे में किशोरी द्वारा अपनी मां को बताए जाने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी अनिल कुमार और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वीडियो बनाने वाला तीसरा आरोपी धर्मेन्द्र अभी भी फररार है.
(इनपुटः PTI)
ये भी पढ़ें- 2019 चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने में जुटे CM नीतीश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)