ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:प्रियंका-निक संग रिश्ते का करेंगी खुलासा,कप‍िल की वापसी

जीनियस का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी की ‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रियंका चोपड़ा, निक संग अपने रिलेशनशिप का कर सकतीं हैं अनाउंसमेंट

लंबे समय से प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के साथ रिश्तों को लेकर चर्चाओं में. हाल ही में ये खबरें भी सामने आई थीं की प्रियंका ने निक के साथ इंगेजमेंट कर ली है.रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा अपने फैमिली मेंबर्स के साथ ही क्लोज फ्रेंड्स के लिए 18 अगस्त को एक पार्टी होस्ट करने वाली हैं और इसी दिन प्रियंका, निक जोनस संग अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा करेंगी.

जीनियस का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी की ‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी
बर्थडे पर निक के साथ दिखीं प्रियंका चोपड़ा
(फोटो: Instagram)

खबरों के मुताबिक प्रियंका ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को पहले ही मैसेज भेजकर 18 अगस्त को होने वाली पार्टी में शामिल होने का न्योता भेज दिया है. हालांकि यह पार्टी कहां होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमेडी किंग कप‍िल की वापसी, कब करेंगे एंट्री

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं. फैंस को कपिल के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ये इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो कप‍िल अक्टूबर में कमबैक करेंगे.

जीनियस का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी की ‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी
कपिल शर्मा
(फोटो: Faebook)

डीएनए की एक र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ग्रीस में गर्लफ्रेंड ग‍िन्नी संग हॉलीडे मनाने गए कप‍िल जल्द ही टीवी पर वापसी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि उनका प्रोजेक्ट क्या होगा, और ये कब तक आएगा इस बारे में अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है.

0

जीनियस का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म 'जीनियस' का दूसरा ट्रेलर वीडियो सोमवार को रिलीज किया गया. इस दूसरे ट्रेलर में फिल्म से जुड़े कुछ और सीन्स हैं और ट्रेलर में उत्कर्ष एक सच्चे देशभक्त की तरह देश के दुश्मनों से लड़ते दिख रहे हैं . एक मिनट 51 सेकंड का ये ट्रेलर जी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

जीनियस एक ऐसे लड़के की कहानी है जो लाइफ़ की हर परिस्थिति में लड़ाई लड़ता है और जीतता है. जानकारी के मुताबिक 'जीनियस' एक युवक की कहानी है जिसके प्रयोग इतने अलग होते हैं कि विज्ञान की तरफ हमारे नजरिए को ही बदल देंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनोज बाजपेयी की 'गली गुलीयां' 7 सितंबर को रिलीज होगी

दीपेश जैन की 'गली गुलीयां' सात सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

जीनियस का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी की ‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी
दीपेश जैन की ‘गली गुलीयां’ सात सितंबर को रिलीज होगी
फोटो:Twitter 

इन द शैडोज' के नाम से पहचाने जाने वाले हिंदी ड्रामा को लगभग 20 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. इस फिल्म ने रविवार रात को मेलबर्न में स्पेशल जूरी मेंशन भी मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्माइल फाउंडेशन ने 'सत्यमेव जयते' की टीम से हाथ मिलाया

स्माइल फाउंडेशन ने अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' की टीम से हाथ मिलाया है. यह कोशिश समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को समझने और उनसे सीधे तौर पर जुड़ने के प्रयास के रूप में किया गया है. टी-सीरीज और एमी एंटरटेनमेंट के प्रोड्क्शन में बन रही जॉन अब्राहम, मनोज वाजपेयी, आयशा शर्मा की इस फिल्म ने विकास संस्था स्माइल फाउंडेशन से हाथ मिलाया है.

जीनियस का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, मनोज बाजपेयी की ‘गली गुलीयां’ 7 सितंबर को रिलीज होगी
स्माइल फाउंडेशन ने

इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन के को-फाउंडर और एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी शांतनु मिश्रा ने कहा,

“स्माइल फाउंडेशन नागरिकों द्वारा होने वाले परिवर्तन पर विश्वास करता है. इसके तहत देश की आबादी को जागरूक कर रहे हैं, ताकि वह आगे आए और सामाजिक मुद्दों को सुलझाने में मदद करे. हम ‘सत्यमेव जयते’ की पूरी टीम को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहेंगे.”

गाने का हिस्सा बनने को लेकर खुश एक बच्ची जया चैरसिया ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनने से मेरे माता-पिता के चेहरे पर खुशी आ गई है और जॉन अब्राहम को देखना और तस्वीरें खिंचवाना मेरे लिर बहुत बड़ा सरप्राइज है. अपने आस-पास फिल्म सेट कैमरा देखने का यह मेरा पहला अनुभव है. " यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें-

Qलखनऊः हापुड़ लिंचिंग केस पर SC सख्त, अखिलेश ने BJP को दी नसीहत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×