ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: चीन में नहीं चल पाया ‘सुल्तान’ का जादू, सुष्मिता की वापसी

नशे की लत से जूझ चुके संजय दत्त अब एंटी ड्रग मुहिम चलाएंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन में नहीं चला 'सुल्तान' का जादू

सलमान खान की फिल्म सुल्तान चीन में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को चीन में कुल 36,476 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. लेकिन 'सुल्तान' यहां कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 6.50 करोड़ की कमाई की.

वहीं, शनिवार को फिल्म ने मात्र 8 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अबतक करीब 14.50 करोड़ का बिजनेस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 साल बाद बॉलीवुड में कमबेक

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 8 साल के बाद एक बार फिर फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. इससे पहले वो अक्षय खन्ना और अनिल कपूर की फिल्म 'नो प्रॉब्लम' में नजर आईं थी. डीएनए वेबसाइट की खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया है कि वो कई दिनों से किसी अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश में थीं.

 नशे की लत से जूझ चुके संजय दत्त अब एंटी ड्रग मुहिम चलाएंगे.
सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ
( फोटो:Instagram)

खबरें हैं कि सुष्मिता की इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी. सूत्रों की मानें तो सुष्मिता की यह फिल्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर की कहानी है जिसमें सुष्मिता लीड रोल में नजर आएंगी. साथ ही, वो इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी.

निक जोन्स के पिता पर लाखों का कर्ज!

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर और अमेरिकी गायक निक जोन्स के पिता पॉल जोन्स की रियल एस्टेट कंपनी पर 10 लाख डॉलर से ज्यादा का कर्ज है. न्यूज वेबसाइट टीएमजेड के अनुसार, इससे पहले 'जोन्स ब्रदर्स' (जिसमें निक भी हिस्सेदार हैं) ने 2013 में बैंड के खत्म होने से पहले दुनियाभर में लाखों गीत बेचे थे और तीनों लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम करना जारी रखा.

 नशे की लत से जूझ चुके संजय दत्त अब एंटी ड्रग मुहिम चलाएंगे.
निक अपने परिवार के साथ 
फोटो:योगेन शाह 


निक के पास पर कथित रूप से 2.5 करोड़ डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने ज्यादातर कमाई सोलो कलाकार के तौर पर की है, लेकिन वो अपना करियर अभिनय के क्षेत्र में भी शुरू कर रहे हैं और हाल ही में 'जुमानजी' की रीमेक में दिखे थे.

0

श्वेता बच्चन ने किया स्टोर लॉन्च

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल 'एमएक्सएस' लॉन्च किया, इस मौके पर बच्चन परिवार के साथ कई हस्तियों ने शिरकत की. स्टोर लॉन्च में शामिल होने वाले सितारों में गौरी खान, कटरीना कैफ, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, टीना अंबानी, करण जौहर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा थे.

अमिताभ ने अपनी बेटी के फैशन लेबल लॉन्च की तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पोस्ट की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त अब एंटी ड्रग मुहिम चलाएंगे

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अब ‘एंटी ड्रग्स’ मुहिम का हिस्सा बनेंगे. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि खुद संजय दत्त ने ही उनसे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनने की पेशकश की है.

29 अगस्त को मुख्यमंत्री रावत मुंबई गए थे. वहां उन्होंने इंवेस्टर्स समिट के प्रमोशन के लिए फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों से मुलाकात की.

 नशे की लत से जूझ चुके संजय दत्त अब एंटी ड्रग मुहिम चलाएंगे.
संजय दत्त 
फोटो:Twitter 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "मैंने संजय दत्त के साथ फोन पर बात की, उस समय वो कहीं शूटिंग पर बिजी थे. संजय ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में ड्रग्स एडिक्ट के कारण उन्होंने बहुत सी परेशानियों का सामना किया था. और अब वो नशे के खिलाफ मुहिम में ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपना योगदान देना चाहते हैं."

बता दें, रावत समेत 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने पिछले महीने चंडीगढ़ में एंटी ड्रग्स अभियान की रणनीति पर चर्चा के लिए मुलाकात की थी. अभियान की निगरानी के लिए सभी राज्यों ने हर छह महीने में मीटिंग करने का फैसला लिया है.

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान समेत छह उत्तरी राज्यों ने ड्रग्स से लड़ने के लिए ज्वाइंट स्ट्रैटेजी तैयार की है. इस मुहिम का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करना है.

यह भी पढ़ें: Qपटना:क्राइम पर लगाम लगाएंगे नीतीश, 10वीं कंपार्टमेंटल में 73% फेल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×