ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना:क्राइम पर लगाम लगाएंगे नीतीश, 10वीं कंपार्टमेंटल में 73% फेल

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 73.37% स्टूडेंट्स फेल

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए. इसमें 73.37% स्टूडेंट्स फेल रहे हैं. वहीं केवल 26.63% पास हो सके हैं. इस परीक्षा में 2 लाख 16 हजार 455 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें एक लाख 56 हजार 30 परीक्षार्थी असफल और 57 हजार 642 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट की घोषणा की. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboard.online/ पर उपलब्ध है. कंपार्टमेंल परीक्षा में भी छात्राओं की तुलना में छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसमें 29.94% छात्र सफल हुए हैं, जबकि 24.73% छात्राओं ने सफलता हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉ एंड ऑर्डर सुधारने पर सीएम नीतीश का जोर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 सितंबर को राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को फिर से सही करने के लिए यह बैठक करने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के लिए डीजीपी केएस द्विवेदी को निर्देश दिया है. इसमें गृह विभाग के प्रधान सचिव भी होंगे.

सूत्रों का कहना है कि राज्य भर की चर्चित घटनाओं पर मुख्यालय स्तर पर क्या कदम उठाये गये, इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इसके अलावा डीजीपी पुलिस विभाग की विभिन्न योजनाओं और समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगे. विभिन्न विभागों में छुट्टी के दिन भी बैठक संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

(सोर्सः प्रभात खबर)

IGIMS में होगी एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई

राज्य का पहला एमएससी नर्सिंग कॉलेज आईजीआईएमएस में खुल रहा है. सरकार ने पढ़ाई शुरू करने की अनुमति (एनओसी) दे दी है. नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने आईजीआईएमएस के आवेदन को एक्सेप्ट कर लिया है. अगले 10 दिनों के अंदर टीम दौरा करेगी और अगले सत्र 2019-20 से एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति देगी.

पहले सेशन में 25 सीटों पर दाखिला की अनुमति मिलेगी. इससे राज्य में चल रहे नर्सिंग स्कूलों में शिक्षकों की कमी तो दूर होगी ही, अति विशिष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में एक्सपर्ट नर्सिंग की व्यवस्था भी हो पाएगी. राज्य में अभी 1 सरकारी और 7 प्राइवेट बीएससी नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं. इन कॉलेजों में हायर फैकल्टी के लिए एमएससी डिग्री की जरूरत है.

(सोर्सः भास्कर)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैशाली में हत्‍या के विरोध में गांव में लगा दी आग, 15 घर राख

वैशाली जिले के पातेपुर में एक व्‍यक्ति की पीट-पीटकर हत्‍या के विरोध में रविवार को भीड़ ने आरोपियों के गांव में आग लगा दी. घटना में 15 घर जल गए. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

बता दें कि शुक्रवार की शाम पातेपुर थाना के राघोपुर नरसंडा गांव के मूर्तजापुर डुमरी गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों में भीषण हिंसक झड़प हुई थी. इसमें मूर्तजापुर निवासी नागेंद्र पासवान को लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद रविवार को मृतक के पक्ष के लोगों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी. इस घटना में 15 से ज्यादा घर जलने की खबर है.

(सोर्सः जागरण)

QPodcast:रूस के साथ डिफेंस डील, US ने दिया पाकिस्तान को तगड़ा झटका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×