'उरी..' को मिला फैन्स का साथ, विक्की कौशल हुए खुश
हाल ही में रिलीज फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' में भारतीय कमांडो की भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल फिल्म को दर्शकों से मिल रहे पॉजिटिव रेस्पॉन्स से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि फिल्म की पूरी टीम के लिए यह अनुभव एक सपने जैसा है . दर्शकों ने इस फिल्म को तहे दिल से स्वीकार किया है.
फिल्म की कहानी साल 2016 में जम्मू के उरी में हुए आतंकवादी हमले पर आधारित है, जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.20 करोड़ रुपये की कामई कर ली है. अब तक ये फिल्म करीब 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही है.
फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, कीर्ति कुलहारि, मोहित रैना और परेश रावल लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं.
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने विरोध के बावजूद की इतनी कमाई
भारत के कुछ हिस्सों में कड़े विरोध के बावजूद 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने 4.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पेन स्टूडियोज की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, "द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का पहले दिन का कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये रहा.
फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे एक्टर अनुपम खेर ने शनिवार को ट्वीट किया, "प्रशासन से अपील है कि वे हमारी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की स्क्रीनिंग के दौरान हिंसा और गुंडागर्दी में लिप्त लोगों को रोके. उन लोगों से भी अपील है, जो अभिव्यक्ति की आजादी को रोकने की कोशिश करते हैं और आक्रोश जताने में विश्वास करते हैं. "
यह फिल्म कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को रिलीज हुई, क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया था.
रणवीर सिंह का जलवा बरकरार, सिंबा ने 16 दिनों में कमाए 350 करोड़ रुपये
रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस में बनी रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' ने अपनी रिलीज के बाद से 16 दिनों में दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये का कमाई की है. इसके साथ यह तीनों प्रोडक्शन हाउस के लिए बॉक्स-ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
रिलायंस एंटरटेंमेट से जारी बयान के मुताबिक, 'सिम्बा' ने भारत में अब तक की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है.
हिरानी पर यौन शोषण का आरोप,सफाई में बोले-ये इमेज बिगाड़ने की कोशिश
मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. हफिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़की ने प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को मेल के जरिए जानकारी दी है.
घटना ‘संजू’ की शूटिंग के दौरान मार्च से सितंबर, 2018 के बीच की बताई जा रही है. 3 नवंबर 2018 को भेजे गए ईमेल में फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा, स्क्रीनराइटर अभिजीत जोशी और विधु विनोद की बहन शैली चोपड़ा को भी मार्क किया गया है.
राजकुमार हिरानी ने सभी आरोपों का खंडन किया है. उनका कहना है कि जब दो महीने पहले ये आरोप उनके नोटिस में आए, तब उन्होंने इसे किसी कमेटी या कानूनी बॉडी के सामने ले जाने की बात कही थी. लेकिन शिकायतकर्ता ने मीडिया के पास जाना सही समझा.
महिला के मुताबिक, हिरानी ने अप्रैल, 2018 में पहली बार सेक्स से जुड़ी बात की. इसके बाद उसके साथ अगले 6 महीने तक उत्पीड़न किया.
यह भी पढ़ें: Q लखनऊ:गठबंधन का कोई असर नहीं-योगी,80 सीट पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)