ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनमर्जियां,लव सोनिया और मित्रों का ये है कलेक्शन,स्त्री सब पर भारी

‘मनमर्जियां’ पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रही

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले शुक्रवार को तीन अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में रिलीज हुई थीं. अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म ‘मनमर्जियां’ का रोमांस, ड्रामा, सस्पेंस का लव ट्रायंगल डोज. ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर झकझोर कर रख देने वाली तबरेज नूरानी की फिल्म लव सोनिया तो वहीं यंगस्टर्स के प्यार और बेरोजगारी के बीच तालमेल बैठाती फिल्म मित्रों को बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला रिस्पांस मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन तीनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन 'मनमर्जियां' इन दोनों फिल्मों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन अभी भी राज कुमार राव की फिल्म स्त्री इन तीनों पर भारी पड़ते नजर आ रहीं हैं. कलेक्शन की बात करें तो राज कुमार की हॉरर कॉमेडी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है.

'मनमर्जियां'

कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 'मनमर्जियां' पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रही वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन 5.11 करोड़ रुपये और तीसरे दिन का कलेक्शन 6 करोड़ रुपये रहा कुल मिलाकर तीन दिन में इस फिल्म ने 14.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

लव सोनिया

कहानी के मामले में दर्शकों को लव सोनिया काफी पसंद आ रही हैं, लेकिन अगर कलेक्शन की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त हालत में नजर आ रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख, दूसरे दिन 40 लाख का कलेक्शन किया. तीन दिन में ये फिल्म 1 करोड़ रुपये ही जुटा पाई. ये कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक और तापसी की ‘मनमर्जियां’ के आगे लव सोनिया का जादू नहीं चल पा रहा है.

यह भी पढ़ें: लव सोनिया: झकझोर देगी आपको ये फिल्म, हर एक्टर का शानदार काम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मित्रों

जैकी भगनानी, कृतिका कामरा और प्रतीक गांधी की फिल्म 'मित्रों' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. इस फिल्म ने पहले दिन में 45 लाख, दूसरे दिन 70 लाख का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर यह फिल्म अब तक 1.85 करोड़ जुटा पाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री तीन हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाए हुए है. इस फिल्म ने इस शुक्रवार 2.14 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं शनिवार को 3.76 रुपये की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 101.43 करोड़ हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×