'द कपिल शर्मा शो', 'कॉमेडी सर्कस' और 'कॉमेडी क्लासेज' जैसे हिट टीवी शोज से अपना नाम बनाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के लापता होने की खबर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में थी. चार महीने से रहस्यमय तरीके से गायब सिद्धार्थ की मां अब मीडिया के सामने आईं हैं. सिद्धार्थ की मां ने बेटे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धार्थ को ड्रग्स की बुरी लत है.
सिद्धार्थ ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो रिलीज किया था और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने परिवार पर आरोप लगाया था कि उनकी मम्मी उन्हें ड्रग्स देती थीं और उन्हें जबरदस्ती पागलखाने में भी डाल दिया था. सिद्धार्थ की मां ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देकर इस बात का खुलासा किया है उनके बेटे सिद्धार्थ को कुछ लोगों गलत तरीके से नशे की लत में फंसाया है.
सिद्धार्थ की मां अलका सागर ने बेटे की तरफ बोलते हुए ये भी कहा कि उनका बेटा अच्छा है, बस नशे की लत के कारण वो ये सब करा है. अलका ने बताया कि रोकने टोकने पर सिद्धार्थ मारने पीटने पर उतारू हो जाता है.
कौन से खुलासे किये सिद्धार्थ ने?
सिद्धार्थ ने अपनी पारिवारिक परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके माता-पिता 20 साल पहले अलग हो चुके हैं. सिद्धार्थ के मुताबिक उनकी जिंदगी उस समय बदल गई, जब उनकी मां की जिंदगी में सुयश गाडगिल नाम के आदमी की एंट्री हुई, जिसने उनके पिता की जगह ली थी. तब से सब कुछ बिगड़ गया. उन्हें सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से ही परेशान नहीं किया जाता था, बल्कि घरवाले उन्हें ड्रग्स भी देते थे.
उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा आ गया जब वो बहुत ज्यादा मानसिक तनाव महसूस करने लगे, और उनका वजन भी बढ़ने लगा. जब उन्होंने अपने परिवार वालों को इस बारे में बताया तो उन्हें पता चला कि वो उन्हें खाने में और जूस में नशीली दवाइयां मिलाकर दे रहे थे.
पैसों को लेकर भी मां से विवाद
सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि उसकी कमाई के सारे पैसे मम्मी के पास ही रहते थे, और वो अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च किया करता था. लेकिन धीरे-धीरे पैसों को लेकर उनकी मां का बर्ताव बदलने लगा. एक घर खरीदने के लिए जब उसने मां से अपनी कमाई के 80 लाख रुपये मांगे तो मां ने बताया कि वो पैसे उनके पास नहीं हैं.
'मुझे पागलखाने में डाल दिया'
सिद्धार्थ का कहना है कि नशीली दवाओं के बुरे असर से जब मेरी तबियत बिगड़ गयी, तो उन्हें घरवालों ने रिहेबिलिटेशन सेंटर में डाल दिया, जहां उन्हें पीटा जाता था. यहां तक
कि जब वे इस जगह से बाहर आए, घर पर लगातार झगड़े बढ़ने लगे, और मजबूरी में सिद्धार्थ ने अपनी मां और गाडगिल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
यह भी देखें: 4 महीने से ‘गायब’ कॉमेडियन सिद्धार्थ का वीडियो सामने आया, खोला राज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)