ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या फिल्म ‘83’ के लिए दीपिका को मिल रही है सबसे ज्यादा फीस?

फिल्म ‘83’ इंडियन क्रिकेट टीम के 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप पर बेस्ड है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' में नजर आएंगी,ऐसी खबर है कि इस फिल्म के लिए दीपिका को भारी-भरकम फीस मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए दीपिका को 14 करोड़ मिले हैं. खबरों के मुताबिक यह राशि फिल्म पद्मावत के लिए उन्हें दी गई राशि से अधिक है. फिल्म 83 में दीपिका रणवीर सिंह के ओपोजिट नजर आएगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभाएंगे. वहीं दीपिका उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'पद्मावत' के लिए दीपिका ने 83 से कम फीस ली थी. 'पद्मावत' में दीपिका रानी पद्मावती के रोल में नजर आई थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी. साथ ही यह फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यह दीपिका की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है.

‘83’ में दीपिका का कितना रोल!

फिल्म '83' इंडियन क्रिकेट टीम के 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप पर बेस्ड है. उस समय कपिल देव इंडियन टीम के कप्तान थे और उनकी कैप्टनशिप में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था.

लेकिन सवाल यह उठता है कि यह फिल्म कपिल देव के क्रिकेट करियर पर बेस्ड है, तो इसमें उनकी पत्नी के रोल में, दीपिका की कितनी भूमिका हो सकती है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका के फिल्म 83 में होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट बुधवार को की गई थी. इसके बारे में फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर कबीर खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पोस्ट मे रणवीर ने लिखा था- "और इस बार हम लास्ट में मरेंगें नही".

इससे पहले रणवीर और दीपिका ने साथ में जितनी भी फिल्में की है, उनमें अंत में दोनों की मौत हो जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका की कंफ्यूजन

बताया जा रहा है कि दीपिका जिन्होंने अब तक, पीकू, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, राम- लीला, जैसी फिल्मों में दमदार रोल प्ले किया है, वो फिल्म 83 में एक सपोर्टिंग कैरेक्टर के रोल को लेकर कंफ्यूजन में थी. ऐसी खबरें हैं कि दीपिका को उनके पति रणवीर सिंह ने ही इस रोल के लिए मनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका ‘टॉप 10’ में

फोब्स की लिस्ट में भी दीपिका अकेली महिला हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं. उनके ब्रांड इंडोर्समेंट, अपीयरेंस और फिल्मों को मिलाएं तो पिछले साल की उनकी कुल कमाई लगभग 112 करोड़ रुपए थी.

दीपिका ने हाल ही में मेघना गुल्जार की फिल्म ‘छप्पाक’ की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर की लाईफ पर बेस्ड है.

फिल्म 83 अगले साल यानी 2020 में 10 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, और जतिन सरना जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें-

रिव्यू: हुमा कुरैशी की ‘लीला’ भ्रम की दुनिया से बाहर निकालती है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×