नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) को International Emmy Awards 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए सम्मानित किया गया है. ये शो दिल्ली के निर्भया केस पर आधारित था, इस केस ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया था. दिल्ली में हुए इस गैंगरेप पर ये वेबसीरीज बनी थी, जिसे लोगोंं ने खूब पसंद किया था.
इस सीरीज में शेफाली शाह डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ऋतिका बनी हैं, जो इस पूरे केस की जांच करती हैं.
अवॉर्ड लेते हुए वेबसीरीज की डायरेक्टर रिची ने कहा कि वो इस अवॉर्ड के जरिए निर्भया और उसके परिवालों को भी श्रद्धांजलि देना चाहती हैं.
International Emmys अवॉर्ड में भारत के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले 2019 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज के लिए सेक्रेड गेम्स सीजन वन सहित चार बड़े नामांकन किए, लेकिन किसी को भी अवॉर्ड नहीं मिला.
16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप केस ने दिल्ली समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दिल्ली क्राइम नाम से एक नई वेब सीरीज बनाई गई है, जिसमें निर्भया केस का भी जिक्र है. इस केस की पड़ताल पूर्व डीसीपी (दक्षिणी दिल्ली) छाया शर्मा कर रही थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)