बॉलीवुड में डेब्यू कर रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का दो दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने कुल 19.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'धड़क' ने पहले ही दिन 8.71 करोड़ रुपये कमाए. वहीं, दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 11.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ यानी 26.75% की बढ़ोत्तरी. तरण उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म पहले वीकेंड में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी.
'धड़क' 20 जुलाई को देशभर में रिलीज हो चुकी है और शशांक खेतान ने इसे डायरेक्ट किया है. जबकि इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. ‘धड़क’ मराठी फिल्म “सैराट” का रीमेक है जो 2016 में सुपरहिट रही थी. सैराट जातीय भेदभाव, प्यार और ऑनर किलिंग की कहानी थी. 'धड़क' में फिल्म का प्लॉट राजस्थानी है और शूटिंग भी उदयपुर में हुई थी.
यह भी पढ़ें: दो मिनट मूवी: जात-पांत के जाल में उलझा प्रेम का ‘धड़क’
हालांकि कई क्रिटीक के मुताबिक 'धड़क' नागराज मंजुले की मराठी फिल्म 'सैराट' जैसा जलवा नहीं दिखा पाई. वहीं, 'सैराट' के गाने 'झिंगाट' को जब हिंदी में लोगों के सामने पेश किया गया तो उसका ट्विटर पर काफी मजाक बना था.
यह भी पढ़ें: Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी ईशान-जाह्नवी की ‘धड़क’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)