ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र को याद आए संघर्ष के दिन - जब एक गैराज में रहा करते थे

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भले ही आज कम फिल्में करते हों, लेकिन आज के दौर में भी उनकी फैन फोलोविंग कम नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र भले ही आज कम फिल्में करते हों, लेकिन आज के दौर में भी उनकी फैन फोलोविंग कम नहीं है. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र अक्सर अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहते हैं और खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा याद किया जब वो ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीते दिनों को याद करते हुए धर्मेंद्र ने कहा,

शुरुआती दिनों में मैं एक गैराज में रहा करता था क्योंकि मुंबई में रहने के लिए मेरे पास कोई घर नहीं था. मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे, कुछ और पैसा कमाने के लिए मैं ओवरटाइम भी करता था. ”
धर्मेंद्र, एक्टर 
धर्मेंद्र इस किस्से को याद कर उस वक्त भावुक हो गए जब ‘इंडियन आइडल’ के 11वें सीजन में एक कंटेस्टेंट ने साल 1976 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘चरस’ के गाने ‘कल की हसीन मुलाकात के लिए’ पर परफॉर्म किया.

हालही में धर्मेंद्र ने अपने पिता के घर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका बचपन बीता था. धर्मेंद्र अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए ट्विटर पर लिखते था-

मेरे बाबु जी का घर...इस दर से..आते जाते..उस के दर पर, माथा टेकते.. दुआएं मांगते..गुजरता था मैं..आभारी हूं, उसने सुन ली. इस दर ने..बडे़ प्यार से..आर्शीवाद देकर विदा किया था. ये घर मेरे बाबु जी का घर..बचपन गुजरा था यहां. बहुत याद आता है दोस्तों.

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले धर्मेंद्र सत्तर और अस्सी के दशक के जाने-माने एक्टर हैं. उनकी यादगार फिल्मों में 'फूल और पत्थर', 'अनुपमा', 'सीता और गीता' और 'शोले' जैसी कई फिल्में शामिल हैं, पद्म भूषण विजेता इस अभिनेता ने 'घायल' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है.

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र: एक सुपरस्‍टार, जिसकी बॉलीवुड ने कद्र नहीं की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×