किसानों के आंदोलन के समर्थन में अब बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र भी आ गए हैं. धर्मेंद्र देओल ने किसानों के समर्थन में ट्वीट में लिखा है -’ मैं किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए.’
वैसे कुछ दिन पहले भी धर्मेंद्र ने एक ट्टीट किया था, जिसे बाद में हटा लिया था. इस ट्वीट में धर्मेंद्र ने सरकार से अपील किया था कि वो कृषि कानून को वापस लें. जर्नलिस्ट मोहम्मद जुबैर ने एक ट्वीट में धर्मेंद्र के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वो सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने का अनुरोध करते दिख रहे थे. इस ट्वीट को हालांकि धर्मेंद्र ने बाद में डिलीट कर दिया था, लेकिन एक बार फिर धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.
धर्मेंद्र के पत्नी हेमा मालिनी, मथुरा से और बेटे सनी देओल, गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं. ऐसे में उनके पहले किसानों के समर्थन में बोलने और फिर ट्वीट डिलीट करने पर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई थी उनको कुछ लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था, लेकिन एक बार फिर धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है.
बता दें कि हजारों किसान कई दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से 6 राउंड की बात भी हुई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है शुक्रवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर किसानों से अपील की है कि वो कृषि मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस को ध्यान से सुनें
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट कर डिलीट क्यों कर लिया?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)