बॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्म एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) 7 जुलाई से इस दुनिया से रुखसत हो गए. लंबे समय ये बीमार चल रहे दिलीप कुमार ने मुंबई के पीजी हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है. बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीति और खेल जगत की हस्तियों ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है.
महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्रैजेडी किंग को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा.... वो हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा. मेरी दुआ उनके साथ है. उनके परिवार को भगवान हिम्मत दे."
एक्टर अक्षय कुमार ने दिलीप कुमार को असली हीरो बताते हुए कहा, "दुनिया के लिए कई दूसरे हीरो हैं. हम एक्टर्स के लिए, वो हीरो थे. दिलीप कुमार सर अपने साथ भारतीय सिनेमा का एक पूरा युग लेकर गए हैं. उनके परिवार के साथ मेरी सांत्वनाएं. ओम शांति."
सिंगर लता मंगेश्कर, दिलीप कुमार को अपना बड़ा भाई मानती थीं. उनके निधन से दुखी लता मंगेश्कर ने लिखा, "यूसुफ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए... यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देके चले गए."
अनिल कपूर ने लिखा, "आज हमारी दुनिया में रोशनी थोड़ी कम हो गई, क्योंकि सबसे चमकता सितारा हमें छोड़कर स्वर्ग चला गया. दिलीप साहब मेरे पिता के काफी करीबी थी, और मुझे अपनी तीन फिल्मों में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वो हमेशा इस इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेता रहेंगे."
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "दिलीप कुमार जी को एक लेजेंड के रूप में याद किया जाएगा. उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध रहे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं."
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "श्री दिलीप कुमार जी शानदार एक्टर थे. गंगा जमुना में उनकी परफॉर्मेंस ने लाखों दर्शकों को छुआ था. उनके निधन की खबर जानकर काफी दुख हुआ."
राजनाथ सिंह ने दिलीप कुमार से साल 2015 में मुलाकात की थी, जब वो पद्म विभूषण सम्मान उन्हें देने गए थे. सिंह ने कहा कि लेजेंड्री एक्टर से मिलना उनके लिए काफी स्पेशल था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी.
झारखंड के मुख्यनंत्री हेमंत सोरेन ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "भारतीय फिल्मों में उनके अद्वितीय योगदान और विकास को पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा."
NCP अध्यक्ष शरद पवार ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)