एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) की तारीफ में एक नया गाना रिलीज किया है. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन (Farmers Protests) के समर्थन में ट्वीट किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तारीफ की है.
दिलजीत के गाने का टाइटल है ‘RiRi’. बता दें कि RiRi रिहाना का निकनेम है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इसी नाम से है.
इस गाने में Intense ने म्यूजिक दिया है और राज रंजोड़ ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.
रिहाना ने किया किसान आंदोलन का समर्थन
दिलजीत का ये गाना रिहाना के किसान आंदोन के ट्वीट के बाद रिलीज किया गया है. रिहाना ने 3 फरवरी को नई दिल्ली में इंटरनेट शटडाउन को लेकर CNN की स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए सवाल किया था कि इसके बारे में बात क्यों नहीं की जा रही है.
रिहाना ने लिखा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?! #किसानआंदोलन.” रिहाना का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया.
रिहाना को ट्विटर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके इस ट्वीट ने पूरी दुनिया का अटेंशन भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर ला दिया है. रिहाना के ट्वीट के बाद क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और वैनेसा नकाटे, एडल्ट स्टार मिया खलीफा, अमेरिकन व्लॉगर अमांडा सर्नी और ब्रिटिश सांसद क्लॉडिया ने भी ट्वीट कर किसानों को समर्थन दिया है.
कमला हैरिस की भांजी ने भी किया किसानों को सपोर्ट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी, मीना हैरिस, जो पेशे से वकील और लेखक हैं, ने भारतीय किसानों के समर्थन में एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होने लिखा, “यह कोई संयोग नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर एक महीने पहले हमला नहीं किया गया था, और अब, सबसे अधिक आबादी वाले लोकतंत्र पर हमला हुआ है. ये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. हम सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस हिंसा पर गुस्सा आना चाहिए.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)