ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूरमा रिव्यू: बेबाक, बिंदास और ईमानदार जज्बे की शानदार कहानी

पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में इंडियन नेशनल टीम के एक्स-कैप्टन संदीप सिंह का किरदार निभा रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्पोर्टस के दीवानों के लिए बॉलीवुड में एक बार फिर धूम मचाने एक और बॉयोपिक ‘सूरमा’ दस्तक देने जा रही है. फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है. इंडियन नेशनल टीम के एक्स-कैप्टन संदीप सिंह को 'फ्लिकर सिंह' के नाम से भी जाना जाता हैं. पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में संदीप सिंह के किरदार को बखूबी निभाते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोसांझ की दमदार एक्टिंग

दिलजीत ने फिल्म में अपने किरदार को इतने बखूबी निभाया है कि दर्शकों को उस बेबाक, बिंदास लड़के का हॉकी उठाने से लेकर अपने प्यार का जज्बा सबित करने तक का सफर अंत तक बांधे रखाता है.

संदीप सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जाता है. लेकिन, गोली लगने और शरीर का निचना हिस्सा पैरालाइज्ड होने के बाद संदीप की जिंदगी में सब कुछ बदल जाता है. बावजूद इसके वो हार नहीं मानते.

भारत के लिए मेडल लाना और गर्व से उसका सर उठाने के लिए दिलजीत का जज्बा और दृढ़ संकल्प काबिल- ए- तारीफ था. हर एक सीन से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि संदीप सिंह के दिल में भारत को जीत दिलाने का जुनून किस हद हद तक मौजूद था. खास तौर पर फिल्म में पाकिस्तान के खिलाफ गोल करने वाला सीन तो दर्शकों का दिल जीत लेता है. फिल्म में संदीप की गर्लफ्रेंड हरप्रीत का किरदार निया है तापसी पन्नू ने.

0
 पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में इंडियन नेशनल टीम के एक्स-कैप्टन संदीप सिंह का किरदार निभा रहे हैं
फिल्म ‘सूरमा’ में दिलजीत दोसांझ
(फोटो: Instagram/Altered by Quint Hindi)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संदीप के जज्बे की कहानी

फिल्म में अंगद बेदी ने दिलजीत के भाई विक्रमाजीत का किरदार निभाया है. जिसने दिलजीत को बुरे दौर से निकाल कर नेशनल चैंपियन तक का सफर तय कराया. अंगद, दिलजीत के साथ हर परेशानियों में खड़ा रहा और उसका साथ दिया. डायरेक्टर शाद अली ने स्क्रीन पर दोनों के रिश्तें को बेहद खूबसूरती से पेश किया है. कुछ बेहतरीन सीन्स में से एक ये भी था की एक पैरालाइज प्लेयर 6 महीने में बिना व्हील चेयर के भारत लौट आया था.

एक अच्छे खिलाड़ी को हमेशा एक अच्छे कोच की जरुरत होती है जिसकी कमी फिल्म में ‘विजय राज’ ने पूरी की है. वहीं सतीश कौशिक ने एक बेबस पिता का किरदार निभाया जो अपने जवान बेटे को पैरालाइज हालत में देखता है. कुलभूषण खरबंदा ने भी फिल्म में जानदार एक्टिंग निभाई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाद अली ने हॉकी की एक खूबसूरत और संघर्ष भरी कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारने की कोशिश की है. फिल्म शायद एक संदीप सिंह की डाक्यूमेंट्री की तरह लगे लेकिन जिस तरह बेहतरीन तरीके से फिल्म को पेश किया गया है, इसे देखना तो बनता है

स्टार कास्ट: दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी, विजय राज, दानिश हुसैन, सतीश कौशिक
डायरेक्टर: शाद अली
रेटिंग:3/5

(सोर्सः खलीज टाइम्स)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×