फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) व फिल्म अभिनेता विक्की कौशल(Vicky Kaushal) की शादी के मामले को लेकर आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें एसपी राजेश सिंह के अलावा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. खासतौर से चौथ का बरवाड़ा(Chauth ka barwada) कस्बे के सभी अधिकारियों को इस बैठक में शामिल किया गया. बैठक में फ़िल्म सेलेब्रिटी की शादी के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई है.
7 से 10 दिसंबर के बीच शादी समारोह का आयोजन
चौथ का बरवाड़ा कस्बे के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में होने वाले 7 से 10 दिसंबर के बीच शादी समारोह को लेकर यह बैठक आयोजित की गई. इस शाही शादी की पूरी तरह से गोपनीयता बनाए रखने तथा किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था पैदा नहीं हो इसको लेकर बैठक में मसौदा तैयार किया गया. सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में आयोजित शादी समारोह में कुल 120 मेहमान शामिल होंगे. इसके अलावा कोविड-19 के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोग ही इस शादी समारोह में शिरकत कर सकेंगे.
कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी जिला अधिकारियों को बैठक में कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक में शादी समारोह से जुड़ी इवेंट कम्पनी के प्रतिनिधि भी मोजूद रहे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई इस बैठक से मीडिया को भी पूरी तरह से दूर रखा गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)