बॉक्स ऑफिस पर आज तीन बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ रिलीज हो रही है, तो वहीं इंडियन क्रिकेट टीम की लकी चार्म बनकर सोनम कपूर आ रही हैं अपनी फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में. आज का दिन देओल फेमिली के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि देओल फेमिली की तीसरी पीढ़ी यानी सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज कर रहे हैं.
- करण देओल ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं
- सोनम की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ आज रिलीज
- संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ भी आज रिलीज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
लोग कर रहे हैं करण देओल की तारीफ
सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म देखकर लोग करण की खूब तारीफ कर रहे हैं.
प्रस्थानम
संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ आज रिलीज हो गई है. संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अली भजल और चंकी पांडे अहम रोल में दिखेंगे. डायरेक्टर देवा कट्टा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर है.
द जोया फैक्टर
सोनम कपूर और दुलकर सलमान की 'द जोया फैक्टर' भी आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म अनुजा चौहान की किताब 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है फिल्म की कहानी जोया नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जन्म उस दिन हुआ था, जब इंडिया ने 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. जोया को उसका परिवार क्रिकेट के लिए लकी मानता है, लेकिन जब टीम इंडिया उसे लकी मैस्कॉट के तौर पर साइन करती है, तब हालात हाथ से बाहर हो जाते हैं.
पल-पल दिल के पास
सनी देओल के बेटे करण देओल पहली बार फिल्म 'पल-पल दिल के पास' से बॉलीवड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में करण और सहर बंबा लीड रोल में हैं. सहरा की भी ये पहली फिल्म है. 'पल पल दिल के पास' को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म एडवेंचर पर बेस्ड एक लव स्टोरी है.
ये भी पढ़ें- क्रिटिक्स रिव्यू: ‘जोया फैक्टर’ में सोनम से ज्यादा दुलकर की तारीफ