अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने इस साल के टॉप 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शामिल होने वाले अकेले भारतीय हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय ने 33वें स्थान पर अपना सिक्का जमा लिया है. खास बात ये है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान का नाम गायब है.
फोर्ब्स की इस लिस्ट में अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट टॉप पर हैं. पिछले एक साल में टेलर की कमाई 18.5 करोड़ डॉलर (1263 करोड़ रुपए) हुई है, इसी के साथ टेलर हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी की लिस्ट में पहले पायदान पर शामिल हो गए हैं.
फोर्ब्स की ये लिस्ट साल 2018 से लेकर जून 2019 के दौरान सेलिब्रिटीज की कमाई पर आधारित है. इस मैगजीन के मुताबिक अक्षय कुमार की कुल कमाई करीब 422 करोड़ रुपये यानी 65 मिलियन डॉलर है.
अक्षय से ठीक आगे एवेंजर्स सीरीज में आयरनमैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर है, रॉबर्ट की कमाई 66 मिलियन डॉलर यानी करीब 430 करोड़ रुपये है.
हर साल फोर्ब्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल होते हैं, लेकिन इस साल बड़े-बड़े बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों को पछ़ाड़ते हुए अक्षय कुमार ने टॉप 100 की लिस्ट अपनी जगह बनाई है. सिनेमा जगत से हर साल फोर्ब्स की लिस्ट में इन नामों की चर्चाएं रहती हैं.
- अमिताभ बच्चन
- शाहरुख खान
- सलमान खान
- अक्षय कुमार
पिछले साल भी इस लिस्ट में थे शामिल
बात अगर पिछले साल की करें तो अक्षय साल 2018 की भी इस लिस्ट में शामिल थे, लेकिन पिछले साल सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल थे. पर इस साल की लिस्ट में सलमान दूर-दूर तक नजर नहीं आए.
साल 2018 में अक्षय सलमान की कमाई
फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने 3.07 अरब रुपये की कमाई की थी. ‘टॉयलेट, एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी हिट फिल्मों के अलावा उन्होंने 20 ब्रैंड का प्रचार कर काफी कमाई की थी. और वो 76वें स्थान पर थे. वहीं, फोर्ब्स के ही मुताबिक, सलमान खान ने 2.57 अरब रुपये की कमाई की थी.
2018 की लिस्ट में टॉप पर अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर ने अपना नाम दर्ज किया था. मेवेदर की सालाना कमाई 19.49 अरब रुपए बताई गई थी.वहीं दूसरे नंबर पर एक्टर जॉर्ज क्लूनी और तीसरे पर टीवी स्टार और महिला उद्योगपति काइली जेनर थीं.
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का टीजर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अक्षय कुमार इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के एक सीनियर साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में अक्षय अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)