ADVERTISEMENTREMOVE AD

Forbes की लिस्ट में सलमान से भी आगे अक्षय, शाहरुख खान हुए बाहर

अमेरिकी मुक्केबाज मेवेदर ने फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ऊपर बनाई जगह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी 100 सबसे महंगे सितारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार लिस्ट से शाहरुख खान का नाम नदारद है. जबकि अक्षय कुमार लिस्ट में सलमान से आगे हैं. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस लिस्ट में अक्षय 76वें नंबर पर हैं और सलमान 82वें नंबर पर जगह बनाई है. जबकि 2017 में पिछले साल शाहरुख खान 65वें स्थान पर थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कितनी हुई अक्षय और सलमान की कमाई

फोर्ब्स के मुताबिक अक्षय कुमार 3.07 अरब रुपये की कमाई की. ‘टॉयलेट, एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी हिट फिल्मों के अलावा उन्होंने 20 ब्रैंड का प्रचार कर काफी कमाई की है. वहीं, फोर्ब्स के ही मुताबिक, सलमान खान ने 2.57 अरब रुपये की कमाई की.

अमेरिकी मुक्केबाज ने टॉप में बनाई जगह

फोर्ब्स 2018 की लिस्ट में टॉप पर अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर का नाम है. मेवेदर की कमाई सालाना कमाई 19.49 अरब रुपए रही.

दूसरे नंबर पर एक्टर जॉर्ज क्लूनी और तीसरे पर टीवी स्टार और महिला उद्योगपति काइली जेनर हैं.

इन हस्तियों ने भी लिस्ट में बनाई जगह

  • फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 10
  • पॉप स्टार कैटी पेरी - 19
  • टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर - 23
  • गायिका बियॉन्से नॉलेस - 35
  • लेखिका जे के रॉलिंग - 42
  • गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स - 66

फोर्ब्स ने बताया कि दुनिया के इन 100 लोगों की पिछले 12 महीनों की कमाई करीब 4.31 खरब रुपए है. ये कमाई पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: कोहली फोर्ब्स की लिस्ट में 100 सबसे अमीर एथलीटों में अकेले भारतीय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×