ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय की ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर चमकी, हुई बंपर ओपनिंग

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’, जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते को पीछे छोड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टार फिल्म ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बंपर कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक रीमा कागती की फिल्म ‘गोल्ड’ ने एक ही दिन में 27 करोड़ का बिजनेस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'गोल्ड' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते से हुई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो अक्षय ने कमाई के मामले में जॉन अब्राहम को पीछे छोड़ दिया है.

गोल्ड ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 'गोल्ड' के जरिए अक्षय कुमार को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. वहीं, 'सत्यमेव जयते' ने पहले दिन 18 करोड़ की कमाई की है. भले ही कलेक्शन के मामले में जॉन की फिल्म अक्षय की फिल्म से पीछे है, लेकिन ये फिल्म जॉन अब्राहम की सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बनकर सामने आई है.

खास बात ये है कि अक्षय कुमार तो देशभक्ति पर बनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं, जॉन अब्राहम भी ‘मद्रास कैफे’ और ‘परमाणु’ के साथ इसी लीग में शामिल हो गए हैं. 

आपको बता दें कि दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर ये साफ हो जाता है कि अक्षय और जॉन को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला है. साथ ही दोनों फिल्मों को 5 दिन का लंबा वीकएंड मिला है, जिसका सीधा फायदा इसके कलेक्शन पर पड़ेगा.

0

गोल्ड की कहानी..

फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया था. फिल्म में स्वतंत्र भारत के लिए 'गोल्ड' जीतने का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की जिंदगी को दर्शाया गया है.

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते’ की कहानी करप्श्न केखिलाफ एक जंग की है. ये फिल्म भ्रष्टाचार को खत्म करने और देशभक्ति के ईर्द-गिर्द बनी है.

ये भी पढ़ें-

Review: ‘GOLD’ में कई यादगार लम्हे तो हैं, लेकिन चमक नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×