ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘इरफान की सेहत में हो रहा है सुधार, सोशल मीडिया पर न करें विश्वास’

एक बार फिर इरफान खान की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैल रहीं हैं  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की बीमारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी. खुद इरफान खान ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी 'न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर' नाम की बीमारी का सारा सच खुद बयान किया था.

लेकिन एक बार फिर इरफान की बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रहीं हैं. इरफान के स्‍पोक्‍सपर्सन सामने आए हैं और उन्होंने कहा है कि इरफान की सेहत में लगातार सुधार हो और उनकी सेहत के बारे में सोशल मीडिया पर आईं खबरें पूरी तरह से गलत हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल यह खबर तब आई,  जब एक पत्रकार ने इरफान के हेल्थ बारे में ट्वीट किया. हालांकि उन्होंने तुरंत ही अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.

लेकिन इरफान के स्‍पोक्‍सपर्सन ने बुधवार को कहा क‍ि

इरफान को लेकर जो भी खबरें सोशल मीडिया पर फैल रहीं हैं वो पूरी तरह गलत है. हम उनके परिवार और दोस्त के तौर पर एक बार फिर से मीडिया के सदस्यों से समर्थन और प्रार्थनाओं की गुजारिश करते हैं.
इरफान खान के स्‍पोक्‍सपर्सन

इरफान ने खुद दी थी बीमारी की जानकारी

इरफान खान ने 5 मार्च को ट्टिटर पर खुद को एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की जानकारी दी थी, उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि वो उनके सेहत के बारे में ‘अटकलें' न लगाएं. उन्होंने लिखा था

कभी जब आप उठते हैं और देखते हैं कि आप की जिंदगी हिल चुकी है. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस की कहानी बन गई है. मुझे नहीं मालूम था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे खुद एक गंभीर बीमारी हो जाएगी. मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में चल रहा है इलाज

फिलहाल इरफान खान का इलाज लंदन में चल रहा है उनके करीबी सूत्र ने बताया है कि लंदन में डॉक्टर ने उनके केस की पूरी तरह से पड़ताल की है और उन्होंने इरफान और उनके परिवार को भरोसा दिलाया है कि इससे उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. वह ठीक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ने इरफान खान के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×