ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड ने इरफान खान के जल्द ठीक होने की मांगी दुआ

इरफान खान को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, फैंस से कहा- दुआ करें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इरफान ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है. इसके बाद से ही पूरा बॉलीवुड सदमे में है. कई सितारों ने इरफान खान के जल्द ठीक होने की दुआएं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड की इरफान खान के लिए दुआएं

अभिषेक बच्चन, सुभाष घई जैसे सितारों ने इरफान खान के जल्द ही ठीक होने की कामना की है.

एक्ट्रेस कीर्ति कुलहरि ने कहा, "इरफान आपके लिए बहुत सारा प्यार और पॉजिटिविटी. आप एक फाइटर हैं. हर कोई आपके जल्द ठीक होने का इंतजार कर रहा है."

एक्टर राजपाल यादव ने कहा, भाई मेरा प्यार और मेरी दुआ आपके साथ है. आशा करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाओगे.

ट्रेड अनालिस्ट राज बंसल ने कहा, आपके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. हम सब आपके साथ हैं.

रमेश बाला ने कहा, इरफान के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

ट्वीट में इरफान ने क्या लिखा?

इरफान खान को न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर, फैंस से कहा- दुआ करें  

इरफान खान ने 5 मार्च को ट्वीटर पर खुद को एक गंभीर बीमारी की चपेट में आने की जानकारी दी थी, उन्होंने अपने फैंस से अपील की थी कि वो उनके सेहत के बारे में ‘अटकलें' न लगाएं. उन्होंने लिखा था-

कभी जब आप उठते हैं और देखते हैं कि आप की जिंदगी हिल चुकी है. पिछले 15 दिनों से मेरी जिंदगी एक सस्पेंस की कहानी बन गई है. मुझे नहीं मालूम था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे खुद एक गंभीर बीमारी हो जाएगी. मैंने कभी आशा का दामन नहीं छोड़ा और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा.

मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं. हम इस बीमारी से निकलने के रास्ते तलाश रहे हैं. आपसे गुजारिश है कि इस दौरान कोई अटकलें न लगाएं. क्योंकि 7-10 दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी बीमारी की कहानी शेयर करूंगा. जांच रिपोर्ट आने तक आप लोग मेरे लिए दुआ करें.

ये भी पढ़ें- इरफान का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर लाइलाज नहीं है,क्या है ये बीमारी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×