ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्टर जैकलीन फर्नांडिस से 10 घंटे तक ईडी ने की पूछताछ

जैकलीन से सुबह 11 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक पूछताछ की गई, इससे पहले उन्हें विदेश जाने से रोका गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बुधवार, 8 दिसंबर को एक्टर जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) से ईडी (Enforcement Directorate) ने लगभग दस घंटे तक पूछताछ की.

कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर और अन्य लोगों से जुड़े 200 करोड़ रूपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन के शामिल होने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरूवार को पूछताछ जारी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पर बुधवार को सुबह 11 बजे पहुंची थी, जहां उनसे रात 09:30 बजे तक पूछताछ चली.

पिछले दिनों 5 दिसंबर को जांच एजेंसी ने जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया था. उस वक्त जैकलीन दुबई जा रही थीं, लेकिन उन्हें देश से बाहर जाने से रोका गया और लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया गया. एजेंसी को संदेह है कि वो कथित तौर पर कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से धन उगाही करने की अपराधी हैं.

जैकलीन के स्पोक्सपर्सन ने पहले कहा था कि वह गवाह के तौर पर एजेंसी के सामने गवाही दे रही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि गवाह के रूप जैकलीन फर्नांडीज को ईडी द्वारा बुलाया जा रहा है. उन्होंने सही तरीके से अपने बयान दर्ज किए हैं और भविष्य में भी जांच में एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगी.

0
पिछले हफ्ते जांच एजेंसी ने नई दिल्ली में प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के स्पेशल कोर्ट के समक्ष एक चार्जशीट दायर की, जिसमें चंद्रशेखर, उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य का नाम दर्ज था.

चार्जशीट में आरोप लगाया गया कि चंद्रशेखर ने दावा किया था कि उन्होंने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए, जिनमें कुछ फारसी बिल्लियाँ और एक घोड़ा भी शामिल था.

इस मामले में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस व डांसर नोरा फतेही से भी एजेंसी ने पूछताछ की है.

जांच में पाया गया कि चंद्रशेखर दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते हुए कथित तौर पर फोन स्पूफिंग तकनीक का इस्तेमाल कर जबरन वसूली का रैकेट चलाते थे.

बता दें कि पिछले दिनों अगस्त में, जांच एजेंसी ने चंद्रशेखर के कुछ ठिकानों पर छापा मारा और चेन्नई में समुद्र के सामने एक बंगला, 82.5 लाख कैश और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×