ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलविदा कादर खान: अमिताभ बच्चन समेत पूरे बॉलीवुड का आखिरी सलाम

बॉलीवुड एक्टर कादर खान का कनाडा में निधन हो गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर कादर खान का कनाडा में निधन हो गया है. कादर खान के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कादर खान के निधन पर दुख जताया है. कादर खान पिछले कई सालों से बीमार चल रहे थे. बीमारी की वजह से 81 साल के कादर खान सालों से रुपहले पर्दे से दूर थे.

कादर खान को आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'दिमाग का दही' में देखा गया था. कादर खान के बेटे सरफराज ने पीटीआई से हुई बातचीत में उनके निधन की जानकारी दी. उनका अंतिम संस्कार कनाडा में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन की ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आए थे. अमिताभ ने जैसे ही कादर खान के निधन की खबर सुनी उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर बयां किया.

फिल्म अभिनेता परेश रावल ने कादर खान के निधन पर शोक जताया है.

कादर खान ने एक करीबी रिश्तेदार अमहद खान ने बताया कि 1 जनवरी को तड़के करीब चार बजे उनका निधन हो गया है. कादर खान को टोरंटे में सुपुर्दे खाक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नहीं रहे मशहूर एक्टर कादर खान,कनाडा में होगा अंतिम अंतिम संस्कार

300 से ज्यादा फिल्मों में कादर खान ने की एक्टिंग

बॉलीवुड के बड़े कॉमेडियन में शुमार कादर खान ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक दौर था, जब अमिताभ बच्‍चन की हर दूसरी फिल्म में कादर खान नजर आते थे. वो अभिनेता के साथ-साथ डायलॉग राइटर भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कादर खान: गुमनामी से निकलकर बॉलीवुड में छाने वाला बेमिसाल एक्टर

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी कादर खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्विट किया है-

कादर खान साहेब! बहुत लंबा रिश्ता था आपका हम सब कपूर्स के साथ. बहुत काम किया बहुत सीखा आपसे. जन्नत नसीब हो आपको. आमीन

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कादर खान के निधन पर शोक जताते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×