ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलीज से पहले ही कंगना की फिल्मों से क्यों जुड़ती है कंट्रोवर्सी?

कंगना रनौत की फिल्म ‘मर्णिकर्णिका’ रिलीज हो चुकी है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कंगना रनौत की फिल्म मर्णिकर्णिका रिलीज हो चुकी है, फिल्म में उनकी अदाकारी की तारीफ भी हो रही है, लेकिन रिलीज होते ही फिल्म के साथ कंट्रोवर्सी जुड़ गई है. फिल्म के डायरेक्टर कृष ने कंगना के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यहां तक कह दिया है कि कंगना ने सोने जैसी फिल्म को चांदी में तब्दील कर दिया है. कृष ने आरोप लगाया है कि कंगना ने दूसरे स्टार्स के सींस छोटे करवा दिए और अपने सींस पर ज्यादा फोकस किया. वहीं खुद को क्रेडिट ना दिए जाने से भी वो बेहद नाराज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कई महीनों से ‘मर्णिकर्णिका’ को लेकर विवाद चल रहा है. सबसे पहले फिल्म में अहम किरदार निभा रहे सोनू सूद ने कई सींस शूट करने के बाद फिल्म छोड़ दी. कृष ने अपने इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है कि पहले सोनू सूद का रोल 100 मिनट का था, लेकिन बाद में 60 मिनट कर दिया गया. जिससे नाराज होकर उन्होंने इस फिल्म से ही किनारा कर लिया.

वैसे कंगना का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता रहा है. कभी लोग उन पर आरोप लगाते रहे हैं, तो कभी वो दूसरे को निशाने पर लेती रही हैं. अक्सर कंगना की फिल्मों के रिलीज से पहले कुछ ना कुछ बवाल तो मच ही जाता है. मणिकर्णिका से पहले कंगना की फिल्म सिमरन के रिलीज से पहले भी खूब कंट्रोवर्सी हुई.

सिमरन की रिलीज से पहले टीवी, अखबार और सोशल मीडिया हर जगह कंगना छाई रहीं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोलकर रख दिए. कंगना के उस विवादित इंटरव्यू के बाद उनपर आरोप भी लगे कि कंगना अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए जान बूझकर ऐसा कर रही हैं. खैर जो भी हो, लेकिन कंगना की फिल्म को उस विवाद से कोई फायदा नहीं मिला और उनकी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

रंगून को लेकर भी हुआ विवाद

विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून की शूटिंग शुरू होते ही अक्सर मीडिया में ऐसी खबरें आती रहीं कि फिल्म के सेट पर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक कि कंगना और शाहिद कपूर के बीच अनबन की खबरें भी आईं. हालांकि शाहिद और कंगना ने इन खबरों को अफवाह ही बताया. लेकिन फिल्म को लेकर तमाम विवाद हुए और फिल्म फ्लॉप.

कट्टी-बट्टी

फिल्म कट्टी-बट्टी के रिलीज से पहले भी कंगना का बड़बोलापन दिखा. फिल्म रिलीज से पहले ही कंगना ने कई इंटरव्यू में खुद को हिंदुस्तान की सबसे बड़ी एक्ट्रेस बता दिया. कंगना ने अपनी तारीफ तो की ही, वहीं दूसरी एक्ट्रेस पर कमेंट करते हुए यहां तक कह डाला कि जो मुकाम उन्होंने हासिल किया है, वो कोई और नहीं कर पाया.

एक एक्ट्रेस के तौर पर कंगना ने खुद को साबित किया है, उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. उनकी अदाकारी की उनके विरोधी भी तारीफ करते हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में एक पुरानी कहावत है कि आप एक्टर उन्नीस-बीस हों तो चलेगा, लेकिन आदमी हमेशा बीस होना पड़ेगा.

कंगना ने अपने करियर में कई ऐसे फिल्में की, जो अकेले उनकी अदाकारी के दम पर हिट हुईं. लेकिन कहते हैं ना फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाना तो मुश्किल होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है, उस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी खुद को संभालकर रखना. क्या कामयाब कंगना बॉलीवुड की क्वीन का ताज बचा पाएगीं?

ये भी पढ़ें-

क्या कंगना के बड़े बोल, करियर का डब्बा गोल कर रहे हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×