'कॉफी विद करण' शो में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के शामिल होने के बाद हुए विवाद के बाद डायरेक्टर करण जौहर ने दोनों खिलाड़ियों से माफी मांगी है. कंट्रोवर्सी के करीब तीन हफ्ते बाद करण जौहर ने बताया कि उन्होंने शो पर हुए पूरे विवाद और दोनों खिलाड़ियों के सस्पेंशन के बाद दोनों खिलाड़ियों से माफी मांगी थी.
करण जौहर ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्होंने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें माफी मांगते हुए मैसेज किया. उन्होंने कहा, 'ये आपकी गलती नहीं थी.' मैंने कभी नहीं सोचा कि उन्होंने गड़बड़ की."
करण जौहर ने इससे पहले एक इंटरव्यू में शो में अपने रोल की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी थी और कहा था कि कई रातों तक वो सो नहीं पाए. उन्होंने कहा था:
जो भी उस एपिसोड में हुआ, उसे मैं सही नहीं ठहरा सकता हूं. यह मेरे शो में हुआ, इसीलिए इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इस एपिसोड में जो कुछ भी हुआ, लड़कों ने (हार्दिक और राहुल) उसकी कीमत चुका दी है.
महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी
कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट करने पर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. इस आलोचना के बाद दोनों पर कार्रवाई करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
दोनों का सस्पेंशन बीसीसीआई ने गुरुवार को वापस लिया. बैन हटाने के सीओए के फैसले के बाद सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है. पांड्या को न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. वहीं केएल राहुल को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)