ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से करीना कपूर का नाम पक्का किया?

भोपाल से पटौदी परिवार की बहू और करीना कपूर का नाम भोपाल संसदीय सीट के लिए चर्चाओं में आ गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से हो रहीं है. राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में चुनाव की इस की गूंज सुनाई दे रही है. राजनीति और बॉलीवुड का पुराना नाता रहा है. पर्दे के मंझे हुए कई कलाकार राजनीति के अखाड़े में दंगल करते हुए नजर आए हैं. खबरों के मुताबिक अब करीना कपूर भी राजनीति में उतरने जा रहीं है, करीना भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है करीना का भोपाल कनेक्शन?

भोपाल से पटौदी परिवार की बहू और बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना का नाम भोपाल संसदीय सीट के लिए चर्चाओं में आ गया है. भोपाल के कुछ स्थानीय नेताओं का मानना है कि लंबे समय से भोपाल में बीजेपी का राज है. इसे खत्म करने के लिए करीना कपूर सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. नेताओं का कहना है कि करीना का भोपाल में ससुराल है और वो पटौदी खानदान ताल्लुक रखती हैं यही नहीं युवाओं में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है इसलिए वो यंगस्टर्स के वोट हासिल कर पाएंगी.

आपको बता दें कि करीना के पति सैफ अली खान का भोपाल से पुशतैनी संबंध है. पटौदी परिवार बरसों से भोपाल में रह रहा है और सैफ, करीना, शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान कई बार भोपाल आ भी चुके हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख कमलनाथ को चिट्ठी लिख गुजारिश की है कि वह करीना को चुनाव लड़ाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आपको बता दें कि करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी को साल 1991 में कांग्रेस ने भोपाल से लोकसभा चुनाव में उतारा था. राजीव गांधी ने उन्हें टिकट दिया था और प्रचार के लिए भोपाल आए थे. हालांकि पटौदी चुनाव हार गए थे.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. यही वजह है कि उनका मनना है पटौदी खानदान के प्रभाव और करीना का ग्लैमर से आने वाले लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट जीती जा सकती है.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर अपने फिटनेस का कैसे रखती हैं ख्याल?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×