होली पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का रंग दर्शकों पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा हैं. इस फिल्म ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस दर्ज कराई है. फिल्म अपने पहले वीकेंड में 56.51 करोड़ का कलेक्शन जुटाने में कामयाब रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 21.06 करोड़, शुक्रवार को 16.70 करोड़ और शनिवार को 37.76 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म के 3 दिनों का कुल कलेक्शन 56.51 करोड़ हो गया है. तरण के मुताबिक रविवार को ये फिल्म 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' 'सारागढ़ी के युद्ध' पर आधारित है. इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और एज्योर एंटरटेनमेंट की ओर से संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है.
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ‘बदला’ का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. रिलीज के तीसरे हफ्ते में ये फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. ये फिल्म अब 75 करोड़ का कलेक्शन जुटा चुकी है. हालांकि कलेक्शन के मामले में तापसी और अमिताभ की पहली फिल्म पिंक से बदला अभी भी आगे हैं पिंक तीसरे हफ्ते में 72.4 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाई थी.
केसरी की बात करें तो इसे वर्ल्ड वाइड 4,200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जबकी देशभर में इसे कुल 3,600 स्क्रीन्स मिली हैं. मूवी को पब्लिक से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है ये फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Review: अक्षय कुमार की ‘केसरी’ एक ऐतिहासिक युद्ध गाथा है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)