ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM नरेंद्र मोदी की बॉलीवुड से फिल्मी अपील, ‘अपना टाइम आ गया’...

पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स को टैग कर किए कई ट्टीट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘डियर सलमान और आमिर खान ये वक्त है अपने अंदाज में  देश के युवाओं को मोटिवेट और इंस्पायर करने का’..

‘मेरे दोस्त-रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल युवाओं को बताएं कि उनका टाइम आ गया है’..

ये फिल्मी लाइनें आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर टाइमलाइन पर नजर आईं. पीएम ने बड़े फिल्मी अंदाज में बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स को टैग करके लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की अपील कर दी. पीएम ने अमिताभ बच्चन से लेकर रणवीर सिंह तक सबको टैग करते हुए कई ट्वीट किए और उनसे अपील किया कि वो लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए ट्टीट किया- ‘मेरे नौजवान दोस्तों-कई युवा आपकी सराहना करते हैं, अब उनको ये बताने का वक्त आ गया है कि अपना टाइम आ गया है. ये समय है अपने पास के वोटिंग सेंटर पर जाकर अपना जोश हाई करने का. बता दें कि रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म गली बॉय का गाना अपना टाइम आएगा काफी हिट हुआ था, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उसी गाने का इस्तेमाल किया है.

वहीं पीएम मोदी ने लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर और ए आर रहमान को टैग करके भी अपील की है कि वो लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें.

पीएम ने सलमान खान और आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का इस्तेमाल करते हुए ये ट्वीट किया है.

मतदान ना सिर्फ हमारा अधिकार है, बल्कि ये हमारी ड्यूटी भी है. डियर सलमान और आमिर खान ये वक्त है अपने अंदाज में  देश के युवाओं को मोटिवेट और इंस्पायर करने का, जिससे हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें.

पीएम मोदी ने अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान को टैग करते हुए लिखा है-

डियर अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना, एक वोट की शक्ति बहुत होती है, हम सबको इसके महत्व पर जागरुकता बढ़ाने की जरूरत है. थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए.

वहीं पीएम ने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को टैग करके ये ट्टीट किया है-

पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर को भी टैग करके ट्टीट किया है.

0

सितारों ने दिया पीएम को सपोर्ट

पीएम मोदी की अपील पर सितारों ने जवाब दिया है. आमिर खान, मनोज वाजपेयी, करण जौहर, अक्षय कुमार और एआर रहमान ने पीएम मोदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए अपना समर्थन दिया है. आमिर खान ने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक वोटिंग में भाग लें, अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने अधिकार का इस्तेमाल करें.

अक्षय कुमार ने लिखा, 'सही कहा नरेंद्र मोदी जी. लोकतंत्र की असली पहचान चुनावों में लोगों की भागीदारी में है. वोटिंग को हमारे देश और वोटर्स के बीच एक सुपरहिट प्रेम कथ होना है.'

माननीय प्रधानमंत्री जी, हम एक फ्रेटरनिटी के रूप में वोटर जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि एक ठोस और लोकतांत्रिक भारत के लिए वोटिंग की शक्ति को कम्यूनिकेट करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए! जय हिन्द!
करण जौहर, फिल्ममेकर

एआर रहमना ने कहा, 'हम जरूर करेंगे, शुक्रिया.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×