ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्हैया और साध्वी की उम्मीदवारी पर आपस में भिड़े अनुपम और स्वरा

चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर्स का ट्विटर वॉर जारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव के बीच बॉलीवुड एक्टर्स का ट्विटर वॉर जारी है. अनुपम खेर और स्वरा भास्कर एक बार फिर भिड़ गए. मैदान में एक तरफ विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार आपस में लड़ रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर जंग चल रही है. अनुपम खेर ने बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया का बिना नाम लिए कटाक्ष किया तो स्वरा भास्कर ने बीजेपी की भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर का नाम लेकर उनको ताना मारा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे पहले अनुपम खेर ने ट्वीट किया- सुना है टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से चुनाव लड़ रहा है. जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा.

अनुपम खेर के इस ट्वीट का जवाब में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया-

सर मुझे लगता है आप भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहे हैं. सही कहा आपने, जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश को तोड़ने की कोशिश की वो भला भोपाल या संसद की क्या होगी.

अनुपम खेर ने थोड़ी ही देर बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा-

अनुपम खेर की पत्नी बीजेपी सांसद हैं, तो दूसरी तरफ स्वरा भास्कर कन्हैया कुमार का सपोर्ट कर रही हैं. स्वरा कन्हैया के लिए चुनाव प्रचार करने बेगूसराय भी गई थीं. वहीं स्वरा लगातार लोगों से कन्हैया को वोट देने की अपील कर रही हैं.

बेगूसराय में कन्हैया का मुकाबला बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से हैं. दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी के भोला सिंह 58 हजार मतों से जीते थे. भोला सिंह को 4.2 लाख वोटों के मुकाबले इस बार के आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन को 3.69 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर थी सीपीआई, लेकिन इस बार बीजेपी ने गिरिराज सिंह को वोट दिया है.

ये भी पढ़ें-नेताओं के फेर में आपस में भिड़े अभिनेता, कौन किसके साथ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×