ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं के फेर में आपस में भिड़े अभिनेता, कौन किसके साथ?

राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने तरीके से बॉलीवुड से जुड़े लोगों की मदद अपने प्रचार के लिए कर रही हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव का माहौल है. तमाम नेताओं के बीच तो जुबानी जंग चल ही रही है, लेकिन आजकल नेता के साथ-साथ अभिनेता भी मैदान में कूद पड़े हैं. कोई बीजेपी के समर्थन में खड़ा है तो कोई कांग्रेस के. इसी चक्कर में ट्विटर पर भी इनकी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है. बॉलीवुड दो खेमों में बंट चुका है, एक तरफ लोग मोदी का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विरोध.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बॉलीवुड एक्टर्स पर भी चुनावी बुखार चढ़ा है. वो सोशल मीडिया पर खुलकर राजनीतिक पार्टियों के समर्थन का ऐलान कर रही हैं. जहां एक तरफ स्वरा भास्कर कन्हैया कुमार के सपोर्ट में हैं, वहीं अनुपम खेर बीजेपी के पक्ष में हैं. 

राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने तरीके से बॉलीवुड से जुड़े लोगों की मदद अपने प्रचार के लिए कर रही हैं. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ कई लोग बीजेपी की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रेणुका से लेकर स्वरा भास्कर तक बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील कर रहे हैं. तिग्मांशु धुलिया तो यहां तक कह रहे हैं-

हर पांच साल में चुनाव होते रहें, ऐसा ना हो ये चुनाव आखिरी चुनाव बन जाए और हमारा संविधान बदल जाए, इस संविधान को बचाने के लिए प्लीज वोट दीजिए.

कुछ दिन पहले ही जब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने बीजेपी को वोट ना देने की अपील की तब अनुपम खेर खुलकर सामने आए और उन्होंने भी एक ट्वीट किया-

मेरी बिरादरी के कुछ लोग संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार को वोट ना देने की जनता से अपील कर रहे हैं. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वो आधिकारिक तौर पर विपक्षी दलों के लिए प्रचार कर रहे हैं. अच्छा है, कम से कम यहां कोई दिखावा नहीं है.

अनुपम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए CINTAA के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने जवाब दिया-

तो आप ये कहना चाहते हैं कि एक बार किसी पार्टी की सरकार बन गई तो फिर विपक्ष या चुनाव की कोई जरूरत नहीं रह जाती? क्या लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी को वोट न देने की अपील करना राष्ट्र विरोधी है? हेल हिटलर? आप और आप जैसे तमाम लोग भटक गए हैं सर.

अनुपम खेर के ट्वीट का स्वरा भास्कर ने भी जवाब देते हुए ट्वीट किया था-जी हां इसे लोकतंत्र कहा जाता है सर-

मशहुर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे भी आजकल ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं, उनकी ट्विटर टाइम लाइन पर आप ये ट्वीट देख सकते हैं.

पीएम मोदी बायोपिक में पीएम का किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय भी फिल्म इंडस्ट्री से काफी नाराज हैं, वो घूम घूमकर कह रहे हैं कि उनकी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है और कोई उनके सपोर्ट में नहीं खड़ा है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि सेलेब्रिटी पीएम के साथ जाकर सेल्फी तो खिंचवाकर पोस्ट करते हैं, लेकिन जब बायोपिक की बात आई तो किसी ने साथ नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- आखिर वोटिंग के दिन ही क्यों रिलीज हो रही है पीएम मोदी बायोपिक?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×