ADVERTISEMENTREMOVE AD

Box Office: ‘लुका-छुपी’ लोगों को आ रही पसंद, ‘सोनचिड़िया’ पिटी

2019 में तीन फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'लुका छुपी' लोगों को पंसद आ रही है. लेकिन इसी दिन रिलीज हुई अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' लोगों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब रही.

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, 'लुका छुपी' ने ओपनिंग डे पर आठ करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 10.08 करोड़ कमाए. वहीं 'सोनचिड़िया' दो दिनों में सिर्फ 2.70 करोड़ रुपये की ही कमाई कर सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

पहले दिन आठ करोड़ की कमाई के साथ 'लुका छुपी' कार्तिक आर्यन की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले साल 2015 में उनकी फिल्म 'प्यार का पंचनामा-2' ने 6.80 करोड़, 2018 में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने 6.42 करोड़ और 2011 में 'प्यार का पंचनामा' ने रिलीज वाले दिन 92 लाख की कमाई की थी.

कार्तिक की फिल्म लुका छुपी ने कंगना रनोत की 'मणिकर्णिका', आलिया भट्ट की 'राजी', राजकुमार राव की 'स्त्री', आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' को भी पहले दिन कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मणिकर्णिका ने पहले दिन 7.75 करोड़, राजी ने 7.53 करोड़, स्त्री ने 6.82 करोड़ और बधाई हो ने 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया था.

इस साल तीन फिल्में 100 करोड़ के पार

साल 2019 में तीन फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' ने अब तक सबसे ज्यादा (237 करोड़) कमाई की है. वहीं गली बॉय ने 128 करोड़ और टोटल धमाल ने 106 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर कमाए. कंगना रनौत की मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस (92 करोड़) पर अभी चल रही है. ये भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×