हाल ही में जारी सनी लियोन (Sunny Leone) के म्यूजिक वीडियो ‘मधुबन में राधिका’ (Madhuban me Radhika) पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) की चेतावनी के बाद, म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने गीत के बोल बदलने का निर्णय लिया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिक कंपनी सारेगामा ने कहा कि "हाल की प्रतिक्रिया को देखते हुए और अपने साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम मधुबन गीत के बोल और नाम को बदल देंगे”
"नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफॉर्म्स पर पुराने गाने को रिप्लेस कर देगा.”म्यूजिक कंपनी सारेगामा
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोन और संगीत वीडियो के गायकों को माफी मांगने और तीन दिनों के भीतर वीडियो वापस लेने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा था कि, कुछ लोग जो लगातार हिंदू भावनाओं को आहत करते हैं.
"भारत में राधा के लिए मंदिर हैं, हम उनकी प्रार्थना करते हैं. साकिब तोशी अपने धर्म के बारे में गीत बना सकते हैं, लेकिन ऐसे गीत हमें आहत करते हैं. मैं कानूनी सलाह लूंगा और अगर तीन दिन में वीडियो नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."नरोत्तम मिश्रा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)