#MeToo के लपेटे में अब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी आ गए हैं. पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस निहारिका सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए नवाज पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.
#MeToo कैंपेन ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. इस मूवमेंट के जरिए महिलाएं खुलकर सामने आकर अपने साथ हुई सेक्सुअल हैरासमेंट की कहानियां शेयर कर रहीं हैं.
जर्नलिस्ट संध्या मेनन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने निहारिका की MeToo स्टोरी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि निहारिका की नवाजुद्दीन से पहचान फिल्म ‘मिस लवली' के सेट पर हुई थी.
संध्या मेनन ने निहारिका की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “एक सुबह जब मैं घर पर थी, नवाज रातभर शूटिंग करके लौट रहे थे. वो मेरे घर के आसपास ही थे. मैंने उन्हें ब्रेकफास्ट के लिए घर बुलाया. जब मैंने गेट खोला तो नवाज ने मुझे जकड़ लिया. मैंने उन्हें धक्का देने की कोशिश. काफी धक्का-मुक्की के बाद मैं उनकी पकड़ से छूटी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इस रिश्ते का क्या करना है. नवाज ने ये भी कहा कि उनका सपना है कि परेश रावल और मनोज वाजपेयी की तरह उनकी पत्नी भी मिस इंडिया या एक्ट्रेस हो.”
निहारिका ने बताया की उन्हें काफी समय बाद पता चला कि नवाज कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में हैं और सबको अलग-अलग कहानियां सुनाते हैं. एक के बाद एक झूठ सामने आने की वजह से निहारिका ने उनसे रिश्ते खत्म कर लिए थे.
साल 2005 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में ताज हासिल करने वाली निहारिका ने अपने मॉडल बनने और बतौर एक्ट्रेस इस इंड्रस्टी में सेटल होने का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने सिर्फ नवाज पर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार, साजिद खान और जुलाई में आत्महत्या करने वाली एयर होस्टेस अनीसिया बत्रा के पति मयंक सिंघवी पर भी आरोप लगाए हैं.
उन्होंने भूषण कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूषण उन्हें मैसेज करके साथ समय गुजारने की बात किया करते थे. वहीं साजिद खान भी अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड से बदतमीजी किया करते थे.
यह भी पढ़ें: Google पर #MeToo का कहर, 48 कर्मचारियों को कंपनी से निकालना पड़ा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)