ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ,नसीर के साथ काम कर चुके वनराज को अब बेचने पड़ रहे हैं बर्तन

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनराज बढ़ती उम्र और बिजी वर्कलाइफ से अलग होने के बाद बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंकुर, मंडी, भूमिका, जुनून, मंथन और तमस जैसी फिल्मों को संगीत दे चुके म्यूजिक डायरेक्टर वनराज भाटिया इन दिनों तंगहाली में दिन गुजार रहे हैं. वनराज का कहना है कि उनके बैंक अकाउंट में एक रुपये भी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनराज बढ़ती उम्र और बिजी वर्कलाइफ से अलग होने के बाद बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं. वनराज साल 1988 में फिल्म ‘तमस’ के लिए बेस्ट म्यूजिक का नेशनल अवॉर्ड और साल 2012 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं. वनराज का कहना है-

मैरे बैंक अकाउंट में एक रुपये भी नहीं है. मेरी याददाश्त कम हो गई है, सुनने में परेशानी होती है और घुटनों में दर्द की शिकायत रहती है. उनका सहारा सिर्फ घर में काम करने वाले डोमेस्टिक हेल्प है.  

वनराज का कहना है कि वो अपनी तंगहाली से इतने मजबूर हो गए हैं कि उन्हें क्रॉकरी और घर का सामान बेचना पड़ रहा है.

वनराज के साथ रह रहे उनके डोमेस्टिक हेल्प का कहना है कि, लंबे वक्त से वनराज का कोई मेडिकल चेकअप नहीं हुआ है. इसलिए ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है कि आज की तारीख में उनकी मेडिकल कंडीशन क्या है.

भाटिया के कुछ दोस्त और फैंस उनकी देखभाल कर रहे हैं. डोनेशन से जमा किए गए पैसों से भाटिया का गुजारा चल रहा है. लेकिन उनका गुजारा चलाने के लिए ये रकम काफी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाटिया के कामों में कुंदन शाह की फिल्म ‘जाने भी दो यारो’, अपर्णा सेन की 36 चौरंगी लेन, और प्रकाश झा की हिप हिप हुर्रे जैसी फिल्में शामिल हैं. अंकुर (1974) से सरदारी बेगम (1996) तक, वह श्याम बेनेगल के पसंदीदा संगीतकार थे. दोनों ने मंथन, भूमिका, जूनून, कलयुग, मंडी, त्रिकाल और सूरज का सावन घोड़ा समेत कई फिल्मों पर एक साथ काम किया.

यहभी पढ़ें: वीकेंड पर आयुष्मान की अबतक की सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘ड्रीम गर्ल’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×