ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलीज से पहले ही हिट हो गए हैं ‘पद्मावत’ के ये डायलॉग

देश भर में विरोध के बाद फिल्म ‘पद्मावत’ के नाम से जल्द रिलीज होने वाली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमाम विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. पूरे देश में विरोध और प्रदर्शन के बाद इस फिल्म में कई बदलाव किए गए. यहां तक कि फिल्म का नाम पद्मावती से बदल कर ‘पद्मावत’ कर दिया गया. फिल्म के किरदारों को लेकर चाहे कितनी बहस क्यों न हो रही हो, लेकिन दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

फिल्म के ट्रेलर में दीपिका, रणवीर और शाहिद कपूर पहले ही अपने दमदार किरदारों से लोगों का दिल जीत चुके हैं , लेकिन हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के कुछ डायलॉग्स ने दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है. टीजर में फिल्म की झलकिया हैं, जिसमें रानी पद्मावती, राजा रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों को दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं फिल्म पद्मावत के डायलॉग

इस टीजर में खिलजियों के मनसूबे की चर्चाएं हो रही हैं, जिसमें सारे जहां पर खिलजियों का परचम लहराने की बात की जा रही है.

0

राजा रतन सिंह का डायलॉग कि ‘कह दीजिए अपने सुल्तान से उनकी तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मेवाड़ियों के सीने में है’. सोशल मीडिया पर ये डायलॉग तेजी से वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें रानी पद्मावती ये कह रही हैं कि चित्तौड़ के आंगन में एक और लड़ाई होगी जो न किसी ने देखी होगी न सुनी होगी. और वो लड़ाई हम क्षत्राणियां लड़ेंगी.

फिल्म के डायलॉग तो अभी से लोगों के जुबान पर चढ़ गए हैं, बस लोगों को इंतजार है 25 जनवरी का.

ये भी पढ़ें-

बदल गया है दीपिका का ‘घूमर’, नहीं दिख रही है कमर

विरोध भी जारी

इस बीच फिल्म के विरोध में प्रदर्शन भी लगातार जारी है. करणी सेना और दूसरे राजपूत संगठनों के सदस्यों ने रविवार को डीएनडी फ्लाईओवर के टोल प्लाजा के काउंटरों पर तोड़-फोड़ की और एक बैरियर को आग के हवाले कर दिया.

वहीं राजपूत समुदाय के सदस्यों ने रविवार को गुजरात में हिंसक प्रदर्शन किया.  प्रदर्शनकारियों ने बसों को नुकसान पहुंचाया और सड़कों को जाम किया. बसों में तोड़फोड़ करने और उनमें आग लगाने की घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी जारी की और प्रभावित इलाकों में और अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया.

ये भी पढ़ें-

करणी सेना, तुम हार गए | SC ने 4 राज्यों में ‘पद्मावत’ पर बैन हटाया

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×