विवादों में घिरी फिल्म पद्मावत में एक और बदलाव किया गया है. पहले ही रिलीज हो चुके फिल्म के गाने घूमर में एक बड़ा बदलाव किया है. पहले इस गाने में दीपिका की कमर नजर आ रही थी, लेकिन अब दूसरा गाना रिलीज किया गया है, तो उसमें दीपिका की कमर नजर नहीं आ रही है.
राजपूत संगठनों के विरोध के बाद पहले इस फिल्म का नान पद्मावती से बदलकर पद्मावत रखा गया और अब इस गाने में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
यू ट्यूब पर ये नया गाना आप देख सकते हैं, जिसमें दीपिका के कमर को ग्राफिक्स के जरिए कवर कर दिया गया है. इससे पहले जब ये गाना रिलीज हुआ था, तो उसमें दीपिका की कमर नजर आ रही थी.
ये गाना पहले रिलीज किया गया था, जिसमें दीपिका की कमर दिख रही है. लेकिन लगातार बढ़ते विवाद के चलते फिल्म के मेकर्स ने गाने में ये बदलाव किया है.
हालांकि फिल्म में तमाम बदलाव के बाद भी करणी सेना का बवाल मचाना कम नहीं हुआ है. अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है. इसके बावजूद फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कम नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-
पद्मावत: क्या एक फिल्म परंपरा और इतिहास के लिए खतरा बन सकती है?
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावत' को दिया गया सीबीएफसी प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग करने वाली ताजा जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई की अपील ठुकरा दी. वकील मनोहर लाल शर्मा ने अपनी याचिका में सेंसर बोर्ड पर अवैध तरीके से पद्मावत को सर्टिफिकेट जारी करने का आरोप लगाया था.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारा काम नहीं है. यह सरकार का काम है. इसलिए इस याचिका को खारिज किया जाता है.
ये भी पढ़ें-
करणी सेना, तुम हार गए | SC ने 4 राज्यों में ‘पद्मावत’ पर बैन हटाया
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)