ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलाज निहलानी की फिल्म में 20 जगह चली सेंसर बोर्ड की कैंची

पहलाज ने आमिर खान और सेंसर बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन प्रसून जोशी की दोस्ती पर निशाना साधा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आपको याद होगा, दो साल पहले फिल्म 'उड़ता पंजाब' की रिलीज से पहले उस वक्त सीबीएफसी के चेयरमैन रहे पहलाज निहलानी फिल्म में कैंची चलाने को लेकर खूब चर्चा और विवादों में आए थे. लेकिन अब वही पहलाज खुद सेंसर बोर्ड से बेहद नाराज हो गए हैं. वजह भी बड़ी दिलचस्प है.

बोर्ड ने उनकी आने वाली फिल्म 'रंगीला राजा' पर 2-4 नहीं, बल्कि पूरे 20 कट लगाए हैं. अपनी फिल्म पर लगे इतने सारे कट के बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. साथ ही उन्होंने आमिर खान और सेंसर बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन प्रसून जोशी की दोस्ती पर भी निशाना साधा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहलाज निहलानी 'रंगीला राजा' के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में गोविंदा लीड रोल में हैं. लंबे इंतजार के बाद 2 हफ्ते पहले ही सेंसर बोर्ड के सामने इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई है. स्क्रीनिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 20 कट लगाने को कहा है. इससे पहलाज इतने नाराज हो गए कि CBFC के फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. सेंसर बोर्ड के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए निहलानी ने कहा -

“सेंसर बोर्ड में आवेदन करने के 40 दिनों बाद मेरी फिल्म की समीक्षा की गई. मुझे 8 नवंबर को अपनी फिल्म रिलीज करनी थी. ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ ने मेरे 20 दिन बाद आवेदन किया था. प्रसून जोशी और आमिर खान अच्छे दोस्त हैं, इसलिए उन्हें वरीयता दी गई. मेरी फिल्म के लिए सुझाए गए कट्स सीबीएफसी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.”
-पहलाज निहलानी  

'मैं झुकूंगा नहीं, लड़ूंगा'

आईएएनएस से बातचीत में पहलाज ने कहा, "ये कुछ नहीं है बस निजी लड़ाई है. जब मैं सीबीएफसी का चेयरमैन था, उस वक्त मुझसे कई लोग गुस्सा थे. और अब जब मैंने अपनी फिल्म सेंसर के लिए भेजी तो वो अपना सारा गुस्सा मुझ पर निकाल रहे हैं. लेकिन मैं झुकूंगा नहीं, लड़ूंगा."

बता दें कि 'रंगीला राजा' बैंक डिफॉल्टर कारोबारी विजय माल्या की जिंदगी पर आधारित फिल्म हैं. इस फिल्म में विजय माल्या के किए गए फ्रॉड और उनकी लाइफस्टाइल को दिखाया गया है. फिल्म में गोविंदा ने माल्या का किरदार निभाया है.

ये भी पढ़ें - केदारनाथ पर विवाद, फिल्म के विरोधी बोले- ‘लव जेहाद’ मत फैलाओ!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×